गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को इंडक्शन कार्यक्रम में जय श्रीराम के जयकारे लगाने पर विद्यार्थियों को स्टेज से नीचे उतारने के मामले में संस्थान ने दो शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया। कॉलेज में मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया था और शनिवार को दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया। संस्थान द्वारा मामले की जांच के लिए शुक्रवार को ही तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर दिया गया था।
जांच के आधार पर दो शिक्षिकाओं पर कार्रवाई करते हुए उनको निलंबित कर दिया गया।मामले को शनिवार की सुबह हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थियों ने धरना दिया। मामले को बढ़ता देख संस्थान द्वारा समिति द्वारा दी गई जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया।इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ धरना समाप्त किया गया। संस्थान के निदेशक डा. संजय कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि जय श्रीराम के नारे लगाने पर विद्यार्थी को स्टेज से उतारने के मामले में जांच समिति बनाई गई थी।पुलिस प्रशासन ने 24 घंटे में जांच की रिपोर्ट सौंपने के लिए निर्देश दिए थे। समिति द्वारा जांच की रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है।
छात्रों ने लगाए 'जय श्रीराम' के नारे तो शिक्षिकाओं ने मंच से उतारा, जांच के बाद 2 टीचर निलंबित