रामलीला के मंच पर 18 को विशाल माता की चौकी का होगा आयोजन

मुरादनगर(मनीष गोयल)। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के तत्वाधान मे टंकी रोड पर आयोजित रामलीला में प्रभु श्रीराम माता सीता व लक्ष्मण जी की वन गमन यात्रा नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई गंग नहर पहुंची।  गंगनहर घाट पर प्रभु श्रीराम केवट संवाद का मंचन किया गया।

गंगनहर घाट पर प्रभु राम केवट को गंगा पार कराने के लिए कहते हैं परंतु केवट मना करते हुए कहा कि प्रभु मेरा तो जीवन यापन का सिर्फ एक यही सहारा है। आपके चरणों की महिमा ऐसी है की पत्थर को भी नारी बना देती है। मेरी नाव ही नहीं रहेगी तो मेरा जीवन कैसे चलेगा। प्रभु केवट के वचन सुनकर मुस्कुराते हुए उसे समझाते है कि ऐसा नही है केवट, तुम्हारी नैया को कुछ नही होगा। तब केवट कहते है तो पहले मैं आपके चरण पखारूंगा तब ही नैया में बैठाऊँगा। प्रभु ने कहा जैसी तुम्हारी इच्छा। तब केवट ने परिवार सहित श्रीराम, लक्ष्मण, सीता के चरण पखारे और गंगा पार करायी। माता सीता केवट को उतराई देती हैं, लेकिन केवट उतराई नहीं लेते हुए कहते है कि प्रभु बस मुझे भव पार लगा देना, यही मेरी उतराई होगी।

कमेटी के संचालक बुद्धप्रकाश गोयल व सुशील गोयल ने बताया कि कल 18 अक्टूबर को विशाल माता की चौकी का आयोजन रामलीला के मंच पर किया जायेगा। चौकी मे प्रसिद्ध भजन गायक माता रानी का गुणगान करेगे।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद धनगर, महामंत्री महेश चंद गोयल, सुभाषचन्द गर्ग, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे।