गाज़ियाबाद। देश-प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मांस को ऑपरेशन एनजीओ देगी महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग जिसके लिए मांस को ऑपरेशन एनजीओ ने किए कई टीचर हायर।
देश-प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मांस को ऑपरेशन एनजीओ ने एक अभियान शुरू किया है। इस अभियान में सभी कॉलेज एवं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी और वह इस ट्रेनिंग के बाद कैसे खुद आत्मनिर्भर बनकर अपनी सुरक्षा कर सकती है सिखाया जाएगा।
इस अभियान में मुख्य रूप से मास् को- कॉरपोरेशन एनजीओ नेशनल कोऑर्डिनेटर संतोष कुमार के नेतृत्व में किया जाएगा जो कि अब तक विभिन्न नामचिन कॉलेजों में लगभग 75000 छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं।
इस अभियान को शुरू करने की बात कहते हुए मास को-ऑपरेशन एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने बताया जब भी देश में कोई बड़ी घटना जैसे बलात्कार गैंग रेप इस प्रकार की घटना घटती है तो सभी लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं और महिला सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं लेकिन चार दिन बाद वह सभी लोग उस घटना को भूलकर अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में लग जाते हैं लेकिन मास को- कॉरपोरेशन एनजीओ महिला सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हुए यह कदम उठाया है। अब मास को-ऑपरेशन एनजीओ हर कॉलेज एवं स्कूल में संपर्क कर कर वहां पर लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देगी।