मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में मटकी डेकोरेशन कंपटीशन कराया गया। विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने मटकी डेकोरेशन कंपटीशन में बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। तथा अपने मन की भावनाओं वह कल्पनाओं से सुंदर मटकी को मूर्त रूप प्रदान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी के आदेशानुसार व कला अध्यापक एन०सी०सी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में जन्माष्टमी को ध्यान में रखते हुए। यह मटकी डेकोरेशन कंपटीशन कराया गया। मटकी को छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग द्वारा, व मोती ,घोटा सूखी पत्तियो, मोर के पंख, शीशे के द्वारा सजाकर सुंदर बनाया। यह प्रतियोगिता कक्षा 6, 7, 8, तथा कक्षा 9, 10 तथा कक्षा 11, व 12, तीन वर्ग में करायी गयी। जिसमें कक्षा 6, 7, 8 में कु०तूवा ने प्रथम स्थान, हर्ष, अरमान ने द्वितीय स्थान, अलसमा, अलवीरा, लक्ष्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 व 10 वर्ग में अलीशा व वीर शर्मा ने प्रथम स्थान जज्बा, अक्शा ने द्वितीय स्थान, सोफिया, इकरा, डोली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 11 व 12 वर्ग में सोनिया, प्रीति ने प्रथम स्थान, हिमांशी, सोफिया, रिया ने द्वितीय स्थान असमा, इकरा, कनिष्क ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा जी। एन०सी०सी ऑफिसर वह कला अध्यापक डॉ अमित कुमार, श्रीमती कल्पना आनंद , रविंद्र कुमार,अखिलेश कुमार ,राज कुमार ,संजीव कुमार , रोबिन कुमार ,सुनील यादव ,पुलकित अग्रवाल , सेस प्रताप सिंह ,सुनील कुमार शर्मा , सौदान सिंह , राम कुमार ,प्रमोद कुमार, मोहम्मद अशफाक ,शिव कुमार ,सुमित कुमार ,रिंकेश, ताज मोहम्मद ,सचिन कुमार, विकास त्यागी ,वेद प्रकाश श्रीमती हेमलता शर्मा ,रीना, जयंती मठपाल ,शिखा चौधरी, कुसुम बरनवाल ,मीनू त्यागी ,नीलम शर्मा ,वर्षा, अनुपम परमार ,दिनेश बाबूजी, राजेश ,दयाचंद राजवीर ,नगेंद्र व शोभा उपस्थित थे।