सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के लिए आयोजित किया गया 'गैलरी वॉक'

    विशेष संवाददाता

  गाजियाबाद। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल की कवि नगर शाखा में 'धरा एक खजाना, उसको है बचाना' शीर्षक के तहत 'गैलरी वॉक' का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं पारिस्थितिकी विज्ञान पर आधारित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक संजय कश्यप ने कहा कि बच्चे अपने बड़ों का अनुकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों के जरिए पर्यावरण के प्रति बच्चे हम लोगों से अधिक सचेत होते जा रहे हैं, लेकिन मनुष्य को भी अपने लालच पर संयम बरतना चाहिए। तभी हम इस धरा को होने वाले विभिन्न नुकसानों से बचा सकते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए वैज्ञानिक मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि भारत की चंद्रयान सफलता के गवाह यह बच्चे ही भविष्य में भारतीयों के कदम चांद पर रखने के सूत्रधार बनेंगे।

  दो सत्रों में आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने धरा के अस्तित्व को बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक के अलावा प्रकृति व पर्यावरण संरक्षण को समर्पित खूबसूरत प्रस्तुति से सबकी वाहवाही बटोरी। दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद एवं पत्रकार डॉ.  महकर सिंह ने धरा के संरक्षण के तौर तरीके बताने के साथ ही बच्चों को आधुनिक खेती की बाबत भी जानकारी दी। स्कूल की निदेशक डॉ. माला कपूर ने कहा कि हमारे बच्चों की प्रकृति भी पृथ्वी जैसी ही होती है। जिनमें ज्ञान व कौशल के खजाने भरे रहते हैं, लेकिन कई अभिभावक उनके विकास के लिए उनकी मौलिक प्रकृति से खिलवाड़ शुरू कर देते हैं। 

डॉ. कपूर ने कहा कि हमें बच्चों की मौलिक प्रतिभा से खिलवाड़ करने के बजाए उनकी स्वाभाविक प्रतिभा को स्वत: निखरने का अवसर प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर नेहरू नगर शाखा प्रभारी उमा नवानी व कवि नगर शाखा प्रभारी सोनिया सेहरा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।