गाजियाबाद। सेक्टर 23, संजय नगर के एन ब्लॉक (एचआईजी) में पहचान बुटीक का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर वार्ड 53 की निगम पार्षद श्रीमती सुमन चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
पहचान बुटीक की ऑनर को शुभकामना देते हुए पार्षद पति राजकुमार (राजू)जी ने कहा कि हम परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि बुटीक भविष्य दिन रात उन्नति करे तथा स्थानीय लोगों को बुटीक का लाभ मिले।
बुटीक की ऑनर श्रीमति शालिनी बंसल ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सर्विस दें।
इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती लता चौधरी जी,कल्पना बंसल जी,संजय बंसल जी,रजनी बंसल जी,ललित गुप्ता जी,अनु गुप्ता जी,आर.पी.बंसल जी,कविता बंसल जी,अभय बंसल जी व वंश आदि उपस्थित थे।