गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन के मुख्य मंदिर शिव मंदिर निकट आशियाना पाम कोर्ट भव्यता और भक्ति भाव के साथ हर त्यौहार मनाने के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध है, इस बार भी शिव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम और भव्यता के साथ कृष्ण छठी उत्सव मनाया गया, बड़ी ही सुंदर झांकियो, भजन कीर्तन ने सभी भक्तों का मन मोह लिया।
कृष्णा जनमाष्टमी की भांति कृष्णा छठी का भी ऐसा रंग कहीं और आस पास देखने को नहीं मिला.भगवान को कढ़ी चावल का भोग लगाया गया इसके पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया, 5000 से अधिक भक्तों ने कढ़ी चावल प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर शिव मंदिर कार्यकारिणी के सभी आदरणीय सदस्य उपस्थित रहे अध्यक्ष निखिल त्यागी , प्रदीप भद्धोरिया, सतीश सिंह , पंकज चौधरी , बीबी अरोड़ा , पुष्पेंद्र चाहल, संजय आनंद, अश्वनी शर्मा , पंडित नरेंद्र पचौरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे और भक्तों का आभार व्यक्त किया।