हापुड़। श्री मुरारी सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में हापुड़ के आवास विकास कालोनी स्थित हर श्री नाथ मंदिर के समीप ग्राऊंड में चल रहे सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास पंडित विपिन शास्त्री जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मिणी का हरण कर लिया।
ज़ब शिशुपाल विवाह के लिए द्वार पर आया। इसके बाद श्रीकृष्ण, शिशुपाल और रुक्म के बीच भयंकर युद्ध हुआ और इसमें द्वारकाधीश (कृष्ण) विजयी हुए। भगवान श्री कृष्ण देवी रुक्मिणी को द्वारकाधीश ले आए और यहीं उनका विवाह हुआ।
कथा के छठवें दिन भगवान श्रीकृष्ण और माता रुक्मिणी के मंगल प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया। श्रीकृष्ण-रुक्मिणी की सुन्दर झांकी भी निकाली, सभी भक्तों ने खूब धूमधाम से विवाहोत्सव मनाया। सभी ने खूब मंगल गान गाया, यह दृश्य देख समस्त पांडाल झूम उठा।
कथा के मुख्य यजमान श्री बृजेश शर्मा (परीक्षित) द्वारा व्यासपीठ पर आसीन पं. विपिन शास्त्री जी महाराज का फूल-माला और तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि श्री कमलेश शर्मा(एस.पी.दिल्ली) व धर्मपत्नी श्रीमती वीणा देवी का व्यासपीठ से फूल-माला और पटके पहनाकर स्वागत किया गया। कमेटी के महिला सदस्यों द्वारा सभी कलाकारों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टैगोर शिक्षा सदन के प्राचार्य श्री विपिन शर्मा, ललित शर्मा, विकास, सचिन त्यागी, आकाश बाबू, मुकेश मित्तल, नीरज भटनागर, दीवान ग्लोबल स्कूल के प्राचार्य श्री विनोद कुमार, श्री अजय शर्मा, भूषण वर्मा, राहुल कश्यप, अमित गिरी, मुकेश वर्मा, सुशील वर्मा, विनीत त्यागी, संदीप सिसोदिया, राजू शर्मा, शोभित अग्रवाल, मनीष कश्यप, सविता पाल, पवन कश्यप, राजू शर्मा, डॉ.हरीश शर्मा, ओमदत्त त्यागी, राहुल त्यागी, सुशील वर्मा, के.पी.सिंह, पीयूष वर्मा, कपिल त्यागी, बबलू शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। भजन गायक कलाकारों ने अपने सुमधुर भजनों द्वारा सभी भक्तों को नाचने पर मजबूर कर किया। सभी भक्तों ने जम के ठुमके लगाएं। आरती-पूजन और प्रसाद वितरण के साथ आज के कार्यक्रम को विश्राम किया गया।