गाजियाबाद। अभिनेता विंदु दारा सिंह रविवार देर शाम गाजियाबाद पहुंचे। यहांं उन्होंने राकेश मार्ग स्थित वीर जी मलाई चाप वाले की दुकान की फीता काटकर उद्घाटन करने बाद अपने फैंस व वीर जी संचालकों के साथ मिलकर केक काटा। इस दौरान वे बड़ी ही बेतल्लुफ से अपने फैंस से मिले।
उन्होंने कहा कि जिम जाने वाले बॉडी बनाने के शौकीन युवकों व लोगों के लिए मलाई चाप बहुत की लाभदायक होती है। शुद्ध सोया में बनी होने के कारण इसमें पर्याप्त मात्रा में कैलोरीज मिलने साथ ही शरीर के लिए सभी आवश्यक प्रोटीन होता है।
एक सवाल के जबाव में विंदु दारा सिंह ने कहा कि गाजियाबाद आकर उन्हें अपना घर जैसा लगा। उनकी पर्दे पर नहीं सीरियल अथवा फिल्म के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि इस समय वे दिल्ली की पंजाबी बाग में होने वाली 4 सितंबर वाली धार्मिक रामलीला के में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गाजियाबाद के लोग काफी खुशदिल व दिलफैंक लगे। वे अपने सभी फैंस से बड़ी ही बेतकल्लुफ होकर मिले।
इस मौके पर विंदु दारा सिंह के मित्र आफाक खान (समीर)व् वीर जी मलाई चाप वाले अंजलि, अनुुज' अमनदीप सिंह,विशाल चौधरी,आदि थे।