देहरादून (उत्तराखण्ड)। मानव उत्थान सेवा समिति, शाखा देहरादून द्वारा मिशन एजुकेशन के तहत दिनांक 01 सितम्बर, 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय, तरला नागल, देहरादून में शिक्षा सामग्री वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिशन एजुकेशन के प्रणेता व सुविख्यात समाज सेवी श्री श्रधेय जी महाराज की धर्मपत्नी परम आदरणीय माता श्री आराध्या जी उपस्थित रहीं जिनके कर कमलों द्वारा वितरण कार्यक्रम किया गया।
शिक्षा की ओर प्रेरित करते हुए श्री आराध्या माता जी ने कहा की बच्चे ही हमारे देश का भविष्य हैं। इसलिए यह बड़े हर्ष की बात है की ये वितरण कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा के लिए किया जा रहा है।
कार्यक्रम से लगभग 150 बच्चे लाभान्वित हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार जी ने बताया कि बच्चों को सबसे ज़्यादा शिक्षा सामग्री में कॉपी पेंसिल इत्यादि की ही ज़रूरत रहती है। वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने इसी तरह आगे भी बच्चों के लिए कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया। समिति की ओर से विश्वनाथ गुप्ता जी ने बताया की समिति प्रतिवर्ष शिक्षा अभियान के अनेकानेक कार्यक्रम समय समय पर करती रहती है।