श्री हंस इ‌‌ण्टर कालिज मे आज उ०प्र० शासन द्वारा मिशन शक्ति दीदी‌‍ का आयोजन

मुरादनगर। श्री हंस इ‌‌ण्टर कालिज मे आज उ०प्र० शासन द्वारा मिशन शक्ति दीदी‌‍ का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यालय की छात्राओं को सशक्त, आत्मनिर्भर एवं स्वयं सुरक्षा के लिये एक मूवी दिखाई गयी जिसमे महिला थाना मुरादनगर की सब इंस्पेक्टर  शशि बाला, कास्टेबल पूजा रानी, हेड कास्टेबल धर्मवीर शुक्ला ने छात्राओं को जागरुक किया तथा मुवी के माध्यम से शशि बाला व पूजा रानी ने लड़कियों पर होने वाले अपराध, छेड़छाड़, शोषण पर प्रकाश डाला तथा स्वयं सुरक्षा के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया व बताया कि," मिशन शक्ति दीदी एक योजना है जिसका उद्देश्य, महिला सुरक्षा संरक्षा और सशक्तिकरण के लिये समर्थन को मजबूत बनाना है।

यह योजना संपूर्ण जीवन चक्र में महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार करने और उनके जीवन मे बदलाव लायेगी तथा उन्हें नागरिक स्वामित्व में के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में समान भागीदार बनायेगी।" अन्त मे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सब इंस्पेक्टर शशि बाला एवं उनकी टीम का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का मंच संचालन कला अध्यापक एवं एन० सी० सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा, कल्पना आनंद, एनसी ० आफिसर‌ डॉ० अमितकुमार, रविन्द्र कुमार, अखलेश कुमार, राजकुमार, संजीव शर्मा, सुनील यादव, रोबिन कुमार, पुलकित‌ अग्रवाल, शेष प्रताप सिंह, श्यौदान सिंह, सुनील शर्मा, रामकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, सुमित कुमार, मौ० अशफाक, ताज मौ०, आजाद कुमार, शिव कुमार, रिंकेश, सचिन कुमार, विकास त्यागी, सुनील चौधरी, हेमलता शर्मा, रीना, जयंती मठपाल, कुसुम बरनवाल, डॉ० पारूल अग्रवाल, शिखा चौधरी, मीनू त्यागी, नीलम शर्मा, रितिका सिंह, चन्दा यादव, चंचल, वर्षा, दिनेश बाबूजी, सोभा, राजेश, दयाचंद, राजबीर उपस्थित रहे।