गाज़ियाबाद। मास को-ऑपरेशन एनजीओ लगातार सामाजिक हित के लिए हर संभव काम करने में अपना पूरा योगदान दे रही है इसी कड़ी में एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी के पास लखनऊ से एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि हमारे रिश्तेदार गोरखपुर से दिल्ली आय हुए हैं।
उनके बेटे की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है लेकिन बड़े दुख के साथ आपको बताना पड़ रहा है की एंबुलेंस से गोरखपुर से दिल्ली एम्स हॉस्पिटल तक लाया गया लेकिन एम्स हॉस्पिटल वालों ने उक्त बच्चे को भरती नहीं किया इसके बाद सफदरजंग एवं राम मनोहर लोहिया के अस्पताल में भी 3 दिन से चक्कर काट रहे हैं लेकिन उसके बावजूद कोई भी हॉस्पिटल भरती करने को तैयार नहीं है।
जिस पर एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौसीफ हाशमी ने तत्काल गोरखपुर से आए हुए इमरान नाम के व्यक्ति से बात की और पूछा कि आप इस वक्त कहां हो उन्होंने बताया कि हम लोग लोनी के किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में है लेकिन यहा के डॉक्टर कह रहे हैं कि बच्चे की जान खतरे में है इसको तत्काल किसी बड़े अस्पताल में एडमिट कराया जाय अन्यथा बच्चा बच नही पाएगा जिस पर तौसीफ हाशमी ने तत्काल आरएमएल हॉस्पिटल मैं एचओडी को कॉल किया और उनके पीएस श्री पंकज जी से बात की जिन्होंने तत्काल उक्त बच्चे को एडमिट कराया जहाँ बच्चे का इलाज चल रहा है।
तौसीफ हाशमी ने आरएमएल के अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए बच्चे को जल्द से जल्द सेहतमन्द होने की दुआ की तथा उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।