प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन वृक्षारोपण करके मनाया

गाजियाबाद। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन संकल्प जन सेवा ट्रस्ट के चेयरमैन  सामाजिक एवं भाजपा कार्यकर्ता देवेंद्र कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ अशोक नगर बी ब्लॉक स्थित पार्क में जामुन,शीशम व नाीम के पौधे लगाकर  स्वच्छता दिवस व सेवा दिवस के रूप में मनाया। 

इस अवसर पर ट्रस्ट के चेयरमैन देवेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि  मोदी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रेरणा लेकर 'स्वच्छ भारत मिशन' के तहत स्वच्छता का जो जन आंदोलन शुरू किया है, उसका सार्थक परिणाम देश की जनता के सामने है,उसके लिए उनके जन्मदिन को 'राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस' के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने देश के सभी जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस' के रूप में मनाने की अपील की है। 

ट्रस्ट की सचिव अंजलि अग्रवाल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस को 'राष्ट्रीय व्यवस्था दिवस' के रूप में मनाये जाने का समर्थन करते हुए देश के युवाओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा  कि भारत में मोदी जी के नेतृत्व में जो स्वच्छता की अलख जगी है इसको जगायें  रखने की जिम्मेदारी देश के युवाओं पर है।

पौधे रोपण में समर्थ गर्ग, कार्तिक गर्ग, ममता गोयल,अमन गोयल, वर्षा आदि का भी सहयोग रहा।