रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक

गाजियाबाद। स्थित गोविंदपुरम निवासी भावना शर्मा ने अपने भाइयों संग रक्षा बंधन का पावन पर्व धूम धाम से मनाया।

साथ ही भावना ने बताया कि ये त्यौहार भविष्यपुराण के मुताबिक इस दिन इन्द्र ने दैत्यों को हराया था। इसके अलावा राजा बलि और माता लक्ष्मी की कहानी भी रक्षाबंधन की शुरुआत का कारण बताई जाती है। भारत में त्योहार हजारो वर्षों से मनाया जा रहा है महाभारत में द्रोपदी ने भी भगवान कृष्ण को राखी बांधी थी। एक ऐतिहासिक प्रसंग के मुताबिक मेवाड की रानी कर्मावती को जब यह बात पता चली कि बहादुरशाह उनके राज्य पर हमला कर रहा है तो उन्होंने एक साधू के पास राखी भेजी। साधू ने राखी की लाज रखते हुए रानी कर्मावती की रक्षा की थी। तभी से ही पूरे भारत वर्ष सहित विदेशों में भी राखी का पवित्र त्यौहार मनाया जाता है।