श्री हंस इंटर कॉलेज में सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी का 73 वॉ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया

 मुरादनगर। श्री हंस इंटर कॉलेज में सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज जी का 73 वॉ जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने श्री हंस जी महाराज, गुरु माता राजेश्वरी देवी, व श्री सतपाल महाराज जी के चित्र पर पुष्पमाला पहनकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गुरु की महिमा पर आधारित संस्कृति प्रोग्राम प्रस्तुत किये।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी ने सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा सतगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज के जीवन परिचय आध्यात्मिक और राजनीतिक यात्रा पर प्रकाश डाला। 

उन्होंने बताया कि महाराज जी का अवतरण "विश्व में सत्य अहिंसा और सद्भाव बढ़ाने के लिए हुआ है यह मेरा सौभाग्य है कि मैं श्री सतपाल जी महाराज की माता श्री गुरुमाता राजेश्वरी देवी जी द्वारा स्थापित श्री हंस इंटर कॉलेज का छात्र शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के पद पर कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज द्वारा संपूर्ण विश्व में संचालित आश्रमों के द्वारा समाज कल्याण में पीड़ित व्यक्तियों की सेवा जनकल्याण के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराया। व बताएं कि सतपाल महाराज जी ने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन में सांसद मंत्री व विधायक रहते हुए। 

भारत सरकार से वेतन के रूप में केवल एक रुपया स्वीकार किया। जो महाराज जी के महान त्याग को दर्शाता है। इस अवसर पर कला अध्यापक व एनसीसी ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने कला अध्यापक एवं अध्यापिकाओं  के सहयोग से एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता तीन वर्गों में कराई गई। कार्यक्रम का मंच संचालन एनसीसी ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने  किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतिय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को प्रसाद के रूप में मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार जी एनसीसी आफिसर व कला अध्यापक डॉक्टर अमित कुमार, श्री हेमलता शर्मा ,जयंती मठपाल चन्दा यादव व विद्यालय के समस्त सम्मानित अध्यापक बंधु व कर्मचारी गण अनुपस्थित रहे।