गाजियाबाद। जीपीए ने आज एक बार फिर नेहरू नगर स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय पर आरटीई के बच्चों के अभिभावको के साथ पहुँचकर प्रदर्शन किया बीएसए लोनी में मिड डे मील की वजह से 14 बच्चों के बीमार होने के प्रकरण में लोनी में व्यस्त होने के कारण जीपीए ने वित्त अधिकारी मनप्रीत कोर एवम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा। जीपीए के अधिकारियों ने बीएसए से फोन पर वार्ता की तो बीएसए ने कहा कि कल आरटीई के दाखिले नही देने वाले स्कूलो के साथ अंतिम और अहम मीटिंग है, जिसके माध्य्म से सभी बच्चों का दाखिला सुनिश्चित कराया जाएगा।
अगर कल की मीटिंग के बाद कोई भी स्कूल दाखिला लेने में आनाकानी करेगा तो हम कार्यवाई करने से पीछे नही हटेंगे। वही नगर मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला ने भी सभी बच्चों के दाखिले कराने के लिये आश्वश्त किया है पिछले 6 महीने से निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 ( आरटीई ) के तहत चयनित बच्चों के दाखिले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और प्रशासन के लिये सर दर्द बने हुये है। जिले के शास्त्रीनगर के उत्तम स्कूल फ़ॉर गर्ल्स , गाजियाबाद पब्लिक स्कूल , कविनगर का केडीबी पब्लिक स्कूल , साहिबाबाद का दिल्ली पब्लिक स्कूल , विजय नगर का चिल्ड्रन अकैडमी स्कूल , वैशाली का सनवैली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल , गोविंदपुरम का ब्राइट लेंड स्कूल जैसे अनेको गाजियाबाद के बड़े नामी स्कूल अधिकारियो की चेतावनी और नोटिसों को मानने के लिए तैयार ही नही है अधिकारी भी नोटिस और चेतावनी भेजने के अलावा इन स्कूलो पर कार्यवाई की हिम्मत नही दिखा पा रहे है पिछले महीने उत्तर प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री असीम अरुण द्वारा आरटीई के दाखिले नही लेने वाले स्कूलो पर सख्त कार्यवाई के निर्देश देने का भी असर शिक्षा अधिकारियों पर पड़ता दिखाई नही दे रहा, जिसके कारण आरटीई के 5856 चयनित बच्चों की सूची को आये 6 महीने बीत जाने के बाद भी 2500 से ज्यादा बच्चों को निजी स्कूलों द्वारा दाखिला नही दिया गया है स्कूलो द्वारा आरटीई के अधिनियम की धज्जियां उड़ा कर बच्चों के घर स्कूल स्टाफ को भेजकर जाँच कराई जा रही है पेरेंट्स से बोला जा रहा है कि हमारा स्कूल आपके वार्ड में नही है , सीटे फूल हो गई है ,जिला बेसिक शिक्षा कार्यलय से कोई सूची नही आई है अनावश्यक कागजात मांगने जैसे दाखिला नही देने के अनेको बहाने बनाये जा रहे है बच्चों के अभिभावक दाखिले के लियेकभी स्कूल तो कभी अधिकारियों के चक्कर लगा रहे है लेकिन अधिकारी है कि ऐसे स्कूलो पर कार्यवाई करने के लिए तैयार ही नही गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने कहा कि अधिकारियों के उदासीन रवैये से त्रस्त होकर आज हमने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि अगर सात दिन के अंदर आरटीई के बच्चों के दाखिले स्कूलो में सुनिश्चित नही कराये जाते तो बड़ा कदम उठाया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी बीएसए और जिला प्रशासन की होगी । इस मौके पर धर्मेंद्र यादव , अनिल सिंह , नरेश कुमार , कौशल ठाकुर , राजू सैफ़ी , विवेक त्यागी चमन पाल , मनीष कुमार , पूजा ,यश रावत , राहुल कुमार महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।