मोरटा डंपिंग ग्राउंड पर एनजीटी का फैसला, CleanGreanRNEx की पहली जीत - अश्वनी शर्मा

गाज़ियाबाद। मोरटा डंपिंग ग्राउंड के विरोध में काफी दिन से राजनगर एक्स्टेंशन गाज़ियाबाद के निवासी विरोध प्रदर्शन कर रहे है, विवादित डंपिंग ग्राउंड की कचरे की बदबू से परेशान होकर निवासियों ने मिल कर CleanGreanRNEx नामक समुह का निर्माण किया और मुहिम शुरू की, जिसका परिणाम स्वरूप मोरटा डंपिंग ग्राउंड पर एनजीटी में दायर याचिका पर कार्य शुरू हुआ।

 मुहीम की शुरुआत करने वाले मुख्य लोगो में श्री दीपांशु मित्तल, श्री विपिन पाराशर, एवम श्री विक्रांत शर्मा (हिंडन जल बिरादरी), इत्यादि सहित 60 से अधिक सदस्य रहे, NGT मे याचिका दायर करने के लिए एक अभिभावक की आवश्यकता थी जिसके बच्चे डंपिंग ग्राउंड के पास के स्कूल में पढ़ रहे हों, तब श्री अनुज शर्मा (याचिकाकर्ता) के चुनाव को समूह ने उपयुक्त पाया चुकी उनके बच्चे DPS में पढ़ रहे है।

राजनगर एक्सटेंशन के इस CleanGreenRNEx के सभी सदस्यों ने बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसका लाभ आज पूर्ण राजनगर एक्सटेंशन को मिल रहा है और आगे भी मिलेगा ऐसी आशा है।