गाज़ियाबाद। छात्राओ के साथ अश्लीलता करने वाले किसान आदर्श स्कूल शाहपुर बम्हेटा के प्रधानाचार्य के मामले में नया मोड़ आया है।प्रधानाचार्य की प्रष्ठभूमि संग(RSS) से बताई जा रही है,संघ के पदाधिकारियों ने प्रधानचार्य को कल बिना किसी कार्यवाही के एक छोटी सी धारा में निरुद्ध कराकर थाने से ही छुड़वा लिया हैऔर अभिभावकों व पार्षद पर संगीन धाराओ(307,147,148,149,332,323,324,504 व 506 आदि) में निरुद्ध करके फैसले का दबाव बनाया जा रहा है।जबकि प्रधानाचार्य के ऊपर पॉक्सो की कार्यवाही की जानी चाहिए थी।अभिभावकों का आरोप है कि संग अब बहन बेटियो के शोषण पर उतारू हो गया है,और राक्षसों का हितेसी नज़र आ रहा है।ऐसा प्रतीत होता है कि संग के इसारे से ही पुलिस अभिभावकों को कुचलना चाहती है।प्रधानाचार्य को कल सुबह थाने से नहाने धोने व खाना खाने के लिए कई घने के लिए उसके घर भेज दिया था मानो थाने में उसकी पोस्टिंग हो और नहाने खाने व कपगे बदल कर आराम से थाने पहुँचता है उसके बाद उसे छोड़ दिया जाता है।कल 161 के भयानक नामपर लगभग 5 घंटे नाबालिक छात्राओ को थाने में बिठाकर रखा पूछने पर कह दिया अभी पुलिस व्यस्त है।आज गांव की महिलाएं अजीतपाल त्यागी विधायक और पुलिस कमिश्नर से मिलकर अपना दर्द सुनाएगी।यदि हमारी नही सुनी गई तो गांव के अभिभावक शहर की अभिभावक कमेटी से मिलकर पुलिस और प्रधानचार्य के खिलाफ़ आन्दोलन करेगे।
संघ के पदाधिकारियों ने अश्लील हरकत करने वाले प्रधानाचार्य को बिना किसी कार्यवाही के थाने से छुड़ाया-अभिभावक