गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के अन्तर्गत पिछले कई वर्षो से चल रहे मिशन एजुकेशन अभियान के तहत सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित एक सैनफॉर्ट स्कूल में एक 'डोनेशन बॉक्स' रखा गया।
जिसमें स्कूल के सभी अध्यापकों बच्चों से निवेदन किया गया कि वे सभी 'डोनेशन बॉक्स' में अपनी क्षमता अनुसार पाठ्य सामग्री जैसे- कॉपी, पेंसिल, कटर, रबड़ इत्यादि सामाग्री डाले दे। जिससे की ये सामग्री प्राइमरी स्कूलों में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों को शिक्षक सामाग्री बांटी जा सके।
इसी के साथ सभी बच्चों के माता-पिता ने अपनों बच्चों को एक दूसरे की मदद करने की शिक्षा प्रदान की साथ ही मदद करने के लिए प्रेरित भी किया। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती भावना शर्मा एवं आशीष शर्मा तथा टीचर वर्षा शर्मा साथ ही मानव उत्थान सेवा समिति से वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जगदीश कुमार जी व यूथविंग से डा•सविता यादव, शिवेश शर्मा व गोविन्द पाल आदि उपस्थित रहे।