विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

गाज़ियाबाद। श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में विभिन्न प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का श्री गणेश किया। कार्यक्रम का मंच संचालन एन०सी०सी० ऑफिसर डॉ० अमित कुमार ने किया। भारत सरकार के तत्वाधान में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरी मिट्टी मेरा देश के अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कक्ष डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 7(अ) की छात्रा खुशी, चेतना, अलीशा, गुलनाज, मन्तशा द्वितीय स्थान कक्षा 9A1 की छात्राओ टीना , साक्षी, अंक्षिका शर्मा, आयुषी व 9A2  की छात्रओ सोफिया,  शिखा, निधा व तृतीय स्थान 11A की छात्राओ माही, सोफिया ,अंजली, विशाखा व 12 B की छात्र-छात्राओं कशिश, हरि कर्दम, आंचल ने प्राप्त किया। वही वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान चंचल द्वितीय स्थान निशा परवीन तृतीय स्थान निशा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार वेस्ट मटेरियल से  क्राफ्ट की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान सबा, तृतीय स्थान सिमरन ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में शिवम ने प्रथम स्थान व गौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। डांस प्रतियोगिता में कुमारी मंतशा ने प्रथम स्थान लव चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।एनसीसी पायलट के रूप में अहम भूमिका निभाने वाले एनसीसी कैडेट आशुतोष, आदर्श कुमार, निखिल शर्मा व निसार आदि छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने मेडल व  प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। तथा इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया तथा कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र में अच्छे से अच्छा करें। प्रत्येक प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने क्रिएटिव सोच को अपने पोस्टर व अपनी लेखनी के माध्यम से अपने नए-नए विचारों व सोच को मूर्त रूप दे। भविष्य में भी आपको अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा एनसीसी ऑफिसर व कला अध्यापक  डॉक्टर अमित कुमार ,श्रीमती कल्पना आनंद , अखिलेश कुमार ,राज कुमार ,संजीव कुमार , रोबिन कुमार ,सुनील यादव ,पुलकित अग्रवाल , शेष प्रताप सिंह ,सुनील कुमार शर्मा , सौदान सिंह , राम कुमार ,प्रमोद कुमार, मोहम्मद अशफाक ,शिव कुमार ,सुमित कुमार ,रिंकेश, ताज मोहम्मद ,सचिन कुमार, विकास त्यागी ,वेद प्रकाश श्रीमती हेमलता शर्मा , डॉक्टर पारुल अग्रवाल, रीना, जयंती मठपाल ,शिखा चौधरी, कुसुम बरनवाल ,मीनू त्यागी ,नीलम शर्मा ,वर्षा, अनुपम परमार ,दिनेश बाबूजी, राजेश ,दयाचंद राजवीर ,नगेंद्र व  शोभा उपस्थित थे।