(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)
गाजियाबाद। सीनियर सिटीजन्स द्वारा संचालित संस्था "ममता की छांव सेवा ट्रस्ट (रजि.)" द्वारा संत रविदास कालौनी, पुराना विजय नगर में संचालित बाल शिक्षण संस्था "इंदु शिशु विद्या सदन" में आज स्वतंत्रता दिवस पर नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ-साथ इनरव्हील क्लब गाजियाबाद नाॅर्थ की महिला पदाधिकारी और स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित रहे । सर्वप्रथम सभी महिला अतिथियों और ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मिलकर दीप प्रज्वलित किया। उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया।
स्कूल प्रबंधक डॉ. आर.के. आर्या ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस से संबंधित कुछ बातें बताई और सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया । स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वयं तैयार किए गए कुछ रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।प्रथम क्लास की सोनम ने हम सबके हैं प्यारे बापू कविता सुनाई। शिवम प्रथम ने जय जवान जय किसान और किंग्स ने जो कविता सुनाई उसका शीर्षक घड़ी था। नर्सरी के रौनक ने हम नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, तृतीय क्लास के आशीष ने भारत की शान तिरंगा ,द्वितीय क्लास के अजीत ने हम हिंदुस्तानी हैं, मयंक ने कितना सुंदर देश हमारा, कृति और नैना ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। राधिका ने अपने देश की आजादी के बारे में एक संभाषण दिया ।प्राची, लक्ष्मी और कशिश ने देश रंगीला पर नृत्य प्रस्तुत किया । प्रियंका और रिया ने देश मेरे के बोल पर नृत्य प्रस्तुत किया। कशिश और प्राची ने अपने देश के बारे में संभाषण तैयार किया था वह प्रस्तुत किया।प्यारे वतन तुझ को शत शत नमन पर गुनगुन और काजल ने नृत्य किया । छोटे -छोटे बच्चों का बहुत अच्छा प्रयास था । बताया गया कि उन्होंने स्वयं ही यह तैयारियां की थी। उन्होंने सभी अतिथियों और उपस्थित पदाधिकारियों का मन मोह लिया। सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मेघराज अरोड़ा, स्वरूप नारायण, मुन्नीलाल बरनवाल, मंत्री आमोद कपूर, बी डी सागर ,सुशीला सागर,ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एस के नंदा ,स्कूल के अध्यक्ष लख्मीचंद , प्रबंधक आर के आर्य , मीडिया प्रभारी सुशील कुमार शर्मा , ट्रस्ट की सचिव एवं स्कूल की प्रिंसिपल सीमा शर्मा, ट्रस्ट की उपाध्यक्ष सुधारानी , योग शिक्षिका अर्चना शर्मा, उप प्रधानाचार्य मंजू मल्होत्रा , शिक्षिका शिवानी, प्रिया , शिक्षक एस के उपाध्याय राजेश सिंह व आयुष कुमार उपस्थित रहे ।इनरव्हील क्लब गाजियाबाद नाॅर्थ की ओर से बच्चों को स्कूल की ड्रेस के साथ कुछ खाने का सामान भी वितरित किया गया ।इनरव्हील क्लब की प्रेसिडेंट उमा शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट स्वाति खंडेलवाल, सेक्रेटरी वंदना गर्ग, क्लब एडवाइजर पी सी संगीता भारती के अतिरिक्त अन्य महिला अतिथि भी कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रही। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बच्चों को आजादी के बारे में और पढ़ाई का महत्व बताया। साथ ही इनरव्हील क्लब से पधारी सभी पदाधिकारियों को उनके सहयोग के लिए ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने तहे-दिल से धन्यवाद किया।