गाजियाबाद। गुरूकुल द स्कूल के कुराश खिलाड़ियों ने कुराश की नेशनल चैंपियनशिप में अपना जलवा दिखाया। उन्होंने चैंंपियनशिप में पांच पदक जीतकर शहर का गौरव बढाया। स्कूल की जूडो कोच मंजू नयाल ने बताया कि इंदौर में कुराश की नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक किया गया था। चैंपियनशिप में देश भर से कुराश खिलाड़ियों ने भाग लिया।
गुरूकुल द स्कूल के कुराश खिलाड़ियों ने चैंपियनशिप में भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। कक्षा 6 की अविका सिंह ने रजत पदक जीता। वहीं 6 कक्षा की दीवा झिजारिया, कक्षा 5 के विनन सचदेवा, कक्षा 5 के धु्रव रैना व कक्षा 4 के रूद्र चौहान ने कांस्य पदक जीता। अविका सिंह ने प्रोमोशिंग कुराश प्लेयर का अवार्ड भी मिला। स्कूल के कुराश खिलाड़ियों की इस सफलता पर स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने बधाई दी और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल ही नहीं अपने जनपद का भी गौरव बढाया है। स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने कहा कि स्कूल के बच्चे पढाई के साथ खेल व अन्य सभी गतिविधियों में भी सफलता का परचम लहरा रहे हैं।