गाजियाबाद। जीपीए और अपर जिला अधिकारी नगर गंभीर सिंह के सयुक्त प्रयासो से एक बेटी को आरटीई के तहत शिक्षा का अधिकार मिल सका। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्य्क्ष सीमा त्यागी ने बताया कि गाजियाबाद में विजय नगर के बी ब्लॉक स्थित चिल्ड्रन अकैडमी स्कूल में निःशुल्क एवम अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत दुर्बल वर्ग में अभिभावक की बेटी का चयन अप्रैल माह में हुआ था। अभिभावक अपनी बेटी के दाखिले के लिए पिछले चार महीने से लगातार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और स्कूल के चक्कर काट रहा था लेकिन स्कूल कुछ न कुछ कहकर बार बार अभिभावक को लौटा रहा है।
इस बीच पेरेंट्स द्वारा अपनी बेटी के दाखिले के लिए गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन से गुहार लगाई जिस पर जीपीए द्वारा बाल आयोग को पत्र लिखा गया। आयोग द्वारा पत्र जारी कर जिलाधिकारी से जबाब मांगा गया लेकिन इस पत्र का भी स्कूल पर कोई असर नही हुआ। उसके बाद जीपीए की टीम जिले के अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह से अभिभावक के साथ मिली, एडीएम सिटी ने तत्काल सज्ञान लेते हुये स्कूल प्रबंधन को फोन कर दाखिला करने की सख्त हिदायत दी जिसका त्वरित असर पड़ा और दो दिन के अंदर ही अभिभावक की बेटी का दाखिला चिल्ड्रन अकैडमी स्कूल द्वारा ले लिया गया है अपनी बेटी को शिक्षा का अधिकार मिलने की खुशी में अभिभावक द्वारा गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और एडीएम सिटी का धन्यवाद किया है। गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन शिक्षा का मुद्दा निरन्तर उठाने के लिए समस्त मीडिया का धन्यवाद करती है और साथ ही छात्रा को दाखिला देने के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करती है जीपीए के प्रयास इसी तरह अभिभावको और छात्र / छात्राओं के हितों की रक्षा के लिए जारी रहेंगे।