देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर जागरूकता रैली

 मुरादनगर/ गाज़ियाबाद। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में 35 यूपी  एनसीसी बटालियन मोदीनगर के कमान अधिकारी कर्नल संदीप शर्मा के आदेश अनुसार व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल रामपाल दहिया के निर्देशन में देश की आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में भारत छोड़ो आंदोलन 1942 के दौरान देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले महानायक को नमन करने एवं आंदोलन के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए व आमजन को राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एक जागरूकता रैली का आयोजन कालेज के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार व एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में कराया गया l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। 

रैली श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर से चलकर रावली रोड मेन बाजार होते हुए गंगनहर पर समाप्त हुईl  इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने सभी एनसीसी कैडेट को संबोधित किया तथा कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति है एनसीसी कैडेट एकता और अनुशासन की एक मजबूत कड़ी है हमें अपने महापुरुषों के राष्ट्र के प्रति बलिदान व संघर्षों को जानना होगा तथा उन से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा करनी होगी।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ,कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, अखिलेश कुमार ,राज कुमार, संजीव कुमार , रोबिन कुमार, शेष प्रताप सिंह ,सुनील कुमार यादव ,पुलकित अग्रवाल ,प्रमोद कुमार ,राम कुमार ,सुनील कुमार शर्मा, मोहम्मद अशफाक ,ताज मोहम्मद ,सौदान सिंह ,शिव कुमार ,रोबिन कुमार ,सचिन कुमार ,विकास त्यागी ,सुमित कुमार ,वेद प्रकाश ,आजाद कुमार ,रीना सिंह ,जयंती मठपाल ,पारुल अग्रवाल, शिखा चौधरी ,कुसुम बरनवाल ,हेमलता शर्मा ,वर्षा, मीनू त्यागी ,दिनेश ,दयाचंद, राजेश, राजवीर ,हवलदार मुरारी लाल ,सूबेदार पुनीत  आदि लोग उपस्थित रहे।