गाँव के हर व्यक्ति का विकास होगा तभी गाँव भी विकसित होगा - मुकन्द वल्लभ शर्मा

बुलंदशहर।  नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद से , सेवानिवृत्त होकर पहली बार गाँव जरगवां में आए मुकन्द बल्लभ शर्मा का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत कर बधाई दी । 

डिबाई ब्लाक के गांव जरगवां के मूल  निवासी मुकन्द बल्लभ शर्मा , नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद (युवा कार्यक्रम खेल मन्त्रालय भारत सरकार) से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद प्रथम बार अपने गांव  जरगवां में, आने पर पूर्व गाँव के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव भाजपा नेता  सत्यवीर सिंह यादव एवं जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद यादव  व गाँव प्रधान वीरपालसिंह यादव, सहित  ,गांव के, सभी समाज के लोगों ने पंचायत सचिवालय के प्रांगण में फूल माला पहनकर  गिफ्ट भेंट कर , शाल पहना  कर सम्मानित किया। 

इस मौके पर सत्यवीरसिंह  यादव ने उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी व बताया कि सेवा में जाने से पहले पत्रकारिता के माध्यम से गाँव की सेवा करते थे और अब सेवा निवृत्त होने के बाद फिर से गाँव में आपके मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। 

इस अवसर पर मुकन्द बल्लभ शर्मा ने कहा , यह जो सम्मान मिला है यह सब एक व्यवहार की बदौलत है , व्यवहार से ही सम्मान मिलता है यह सम्मान पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है। और व्यक्ति सही है तो सब अपने हैं और व्यक्ति सही नहीं है तो अपने भी अपने  नहीं  होते हैं

 शर्मा ने कहा गांव में भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त  वातावरण होना चाहिए तथा गांव के प्रत्येक  पात्र  व्यक्ति को , विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था, पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए यह कोई जाति कोई धर्म बिना भेदभाव के सभी गाँववासी विकास के सहभागी होनी चाहिए आज देश और प्रदेश सरकार ने इतनी योजना चला रखी है कि हर गरीब किसी न किसी योजना का लाभार्थी बन सकता है। 

 इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलन्दशहर श्री सत्यवीर सिंह यादव,ग्राम प्रधान श्री वीरपाल सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री सुरेश यादव, पत्रकार श्री योगेश शर्मा, श्री जयपाल गौतम, श्री जय प्रकाश शर्मा, श्री कल्लू बौहरे, श्री वेद प्रकाश सिंह यादव, श्री नरेश कुमार शर्मा, श्री महेन्द्र पाल शर्मा, श्री पन्नालाल पाठक, श्री रगुनी शर्मा, श्री रामदास बघेल, श्री बच्चू सिंह यादव, श्री सुभाष शर्मा, श्री महेश मीणा, राम किशोर यादव पूर्व चेयरमैन सहकारी समिति, मौहकम सिंह यादव, नवनीत गौड़, श्री चेतन गौड, सईमुद्दीन  खां, मुकीम, रूप किशोर शर्मा कुढैनी सहित अन्य गाँववासी उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के अंत में प्रधान वीरपाल सिंह यादव ने गांव वालों व्दारा श्री मुकन्द बल्लभ शर्मा जी के लिए दिए गए  स्नेह और सम्मान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।