गाजियाबाद। विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में सोमवार को शहीद उधम सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया। बच्चों को शहीद उधम सिंह पर बनी शहीद उधम सिंह दिखाई गई। स्कूल के बच्चों ने शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने कहा कि शहीद उधम सिंह भारत के ऐसे शेर थेए जिन्होंने अंग्रेजों को उनके घर में ही घुसकर मारा था।
13 अप्रैल 1919 के दिन पंजाब के जलियांवाला बाग में हुए हत्याकांड में अंग्रेजों ने हजारों निर्दोष लोगों की जान ली थी। शहीद उधम सिंह ने इसका बदला लेने का प्रण लिया था। अपना बदला पूरा करने के लिए वे लंदन पहंुच गए और 13 मार्च 1940 को रॉयल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हॉल में जलियांवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के गर्वनर रहे लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर को मारकर अपना प्रण पूरा किया। 31 जुलाई को उन्हें फांसी की सजा दी गई। उन जैसे शहीदों की शहादत के चलते ही हम आज आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। शहीदों के बताए रास्ते पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सकती है।