गाजियाबाद। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान ने 100वीं काव्य-गोष्ठी का आयोजन किया।
गोल्फ लिंक सोसॉयटी में संस्थान के संस्थापक डॉ धनंजय सिंह के नए आवास पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध नवगीतकार डॉ योगेन्द्र दत्त शर्मा व संचालन संस्थान के महासचिव कवि प्रवीण कुमार ने किया,जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चर्चित कवि-कथाकार सुधेन्दु ओझा रहे।
काव्य गोष्ठी में उपस्थित अतिथियों के हाथों सुप्रसिद्ध गीतकार डॉ धनंजय सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित संपर्क भाषा भारती पत्रिका के अगस्त अंक का विमोचन भी किया गया। महासचिव प्रवीण कुमार ने संस्थान की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पिछले एक दशक से अमर भारती साहित्य संस्कृति संस्थान समय-समय पर निरतंर साहित्य से जुड़ी गतिविधियों के कार्यक्रम का आयोजन करती रही है। इसके साथ ही वार्षिक उत्सवों एवं मासिक काव्य गोष्ठियों में सैकड़ों नये पुराने कवियों, कवयित्रियों, गीतकारों, साहित्यकारों का समागम होता रहा है और कविता व साहित्य के क्षेत्र में होने वाले नये प्रयोगों के लिए सुनहरा अवसर मिलता रहा है। साथ ही विभिन्न अवसर पर नये व प्रतिष्ठित कवियों को विभिन्न सम्मानों से सम्मानित किया जाता रहा है।
गोष्ठी में 18 कवियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बहुरंगी रचनाओं का पाठ किया। काव्य पाठ करने वालों में डॉ योगेन्द्र दत्त शर्मा, सुधेन्दु ओझा, डॉ धनंजय सिंह, डॉ रमेश कुमार भदौरिया, डॉ लाल रत्नाकर, जगदीश पंकज, विपिन जैन, कमलेश त्रिवेदी फर्रूखाबादी, दिनेश दत्त शर्मा, विष्णु सक्सेना, ममता सिंह राठौर, संजीव शर्मा, सुदामा पाल, बृजेश सिंह एवं प्रवीण कुमार शामिल रहे।इनके अलावा सुश्री मधु सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र राय, देवेंद्र व रामनाथ की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।