गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में सम्पूर्ण भारतवर्ष में चल रहे मिशन एजूकेशन अभियान के तहत सुविख्यात व आध्यात्मिक गुरु व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से व श्री विभुजी महाराज जी के दिशा-निर्देशन में तथा माता श्री अमृता जी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में भारत के अनेक जिलों व शाखाओं द्वारा प्राइमरी स्कूलों में जरूरतमंद बच्चों को दिनांक 10 अगस्त को शिक्षण सामग्री बांटी गई।
इसी कड़ी में जिला गाजियाबाद के विजय नगर, वैशाली, राज नगर, रहीसपुर गांव के सरकारी, (प्राइमरी) स्कूलों में पढ़ रहे जरूरतमंद बच्चों को मुख्य अतिथि सत्संग प्रचारक पूज्य महात्मा दीपांजलि बाईजी के करकमलों द्वारा लगभग 500 बच्चों नि:शुल्क पाठ्य सामग्री बांटी गई।
जिसमें रहीसपुर गांव के स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नंदिता गर्ग, प्रधानाचार्य श्रीमती शशी वर्मा, डॉ श्री सचिन भार्गव, मैडम श्रीमती प्रमीला सिंह आदि अध्यापकों ने मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा किए गए इस पुनीत कार्य की भरपूर प्रशंसा की व संस्था के सभी कार्यकत्ताओं का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को मुख्य रूप से संचालित करने में यूथविंग से श्वेता वशिष्ठ, सविता यादव, शिवेश शर्मा का विशेष योगदान रहा। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में मानव सेवा दल से श्री राम कुमार जी, श्री मदन रौतेला जी, श्री बाबू लाल जी, श्रीमती जनकप्यारी, श्री रामदास जी, श्रीमती सीता पाल, श्रीमती मीनाक्षी व सहयोगी युवा कार्यकत्ताओं में अंकित शर्मा, पवन शर्मा, गोविंद पाल, प्रकाश कोरी, स्वेता शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।