गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद द्वारा आज दिनांक 28/08/ 2023 को युवा संवाद : इंडिया @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान मुरादनगर के सहयोग से इंडियन टेक्नोलॉजी आई टी आई अबुपुर मेरठ रोड मुरादनगर में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सत्येंद्र भाराला, किसान मोर्चा अध्यक्ष भाजपा पश्चिमी उ० प्र० ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । इसके बाद सभी अतिथियों को फ्लावर बैज, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की रूप रेखा तथा पृष्टभूमि पर प्रकाश डालते हुए नेहरू युवा केंद्र, गाजियाबाद के उपनिदेशक, देवेंद्र कुमार ने बताया की माननीय प्रधान मंत्री के बताए गए पांच संकल्पों अर्थात पंच प्रण जैसे - भारत को विकसित राष्ट्र बनाना गुलामी की हर सोच से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्य को देश के हर युवा तथा देशवासियों को अपने जीवन का एक अंग के रूप में ग्रहण करने के लिए प्रचारित और प्रसारित करना है । यदि सभी देशवासी इन पंच प्रणव को आने वाले 25 वर्षों में अपने जीवन में ग्रहण कर लें तथा इन पर अमल करें तो निश्चित रूप से भारत 2047 में एक विकसित राष्ट्र तथा आत्मनिर्भर देश बन जाएगा और हम और अपने स्वतंत्रता सेनानियों के जिन्होंने देश की आजादी में अपने जीवन का बलिदान किया है उनके सपनों को साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभा पाएंगे। सत्येंद्र भराला जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि भारत की अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है की यूनाइटेड किंगडम की पांचवी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ते हुए उसका स्थान ग्रहण कर लिया है आज हम विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था के मालिक हैं और यदि हम इन पांच प्राणों पर चलते रहे तो निश्चित रूप से प्रधानमंत्री जी के विकसित राष्ट्र के सपने को 2047 से पहले ही पूरा कर देंगे इसमें युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण होगी एवं सभी को पांच प्रण की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई। इसी इसी प्रकार अन्य वक्ताओं जिनमें डॉ राजपाल तोमर, दमयंती सिंह, संजय सिंह, पूर्व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र मुकंद वल्लभ शर्मा, प्रभात कुमार सिंह, दीपक त्यागी आदि ने अपने-अपने विचार पंच प्रण पर रखें तथा युवाओं का मार्गदर्शन किया l कार्यक्रम में युवाओं ने भी पांच प्राण पर अपने-अपने विचार रखें तथा उनके विचारों के आधार पर निर्णायक मंडल जिसमें मोनू कुमार, शिक्षक; ललित पाल, उप प्रधानाचार्य, प्रिंस मौर्य शिक्षक आदि ने निष्पक्ष निर्णय करते हुए भाषण प्रतियोगिता में क्रमश शिवानी, महिमा और खुशी को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय; एकल नृत्य में अनुष्का, ललिता एवं ट्विंकल को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, युगल नृत्य में ललिता और निकिता प्रथम, अनुष्का एवं वर्षा द्वितीय, ट्विंकल और प्रियांशी ने तृतीय समूह नृत्य में आदित्य ग्रुप प्रथम, ट्विंकल ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन राम चंद्र पाल ने किया इसके साथ ही कार्यक्रम के आयोजन में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तालिब, शशि खिमावती, स्वाति, माया भाटी, सनोवर खान, सुरविंदर किसान, सचिन, सुमन चौधरी, गौरी भारद्वाज, राजकुमारी, शैली आदि का सहयोग रहा।