साहित्यिक संस्था ‘ सम्प्रति ‘ की मासिक गोष्ठी आयोजित

 गाज़ियाबाद। साहित्यिक संस्था ‘ सम्प्रति ‘ की मासिक गोष्ठी सम्मानित सदस्य श्री संजय शुक्ल के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर श्री योगेन्द्र दत्त शर्मा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।

 सावन मास की इस गरिमापूर्ण गोष्ठी में सर्वश्री योगेन्द्र दत्त शर्मा, बी के वर्मा शैदी , जगदीश पंकज, विपिन जैन, डॉ ईश्वर सिंह तेवतिया, अनिमेष शर्मा, राजीव उपाध्याय ’कामिल’ , संजय शुक्ल, ब्रजेश् सिंह तथा विशेष आमंत्रित श्री प्रवीण कुमार जी ने उपस्थित होकर कविता पाठ किया ।

 इस अवसर पर मेरे (जगदीश पंकज के) सद्य प्रकाशित नवगीत संग्रह की प्रतियाँ दिल्ली और एनसीआर में बाढ़ के कारण तैयार होकर प्राप्त न हो सकीं अतः प्रति का मात्र प्रदर्शन ही हो सका तथा वह प्रति सम्प्रति के वरिष्ठतम सदस्य आदरणीय शैदी जी को भेंट की गयी ।गोष्ठी का प्रारम्भ आतिथेय श्री संजय शुक्ल के काव्य पाठ से हुआ तथा प्रतिभागियों के सरस और सुरुचिपूर्ण रचना पाठ से चलता हुआ अध्यक्ष श्री योगेन्द्र दत्त शर्मा जी की सशक्त नवगीत तथा ग़ज़लों की प्रस्तुति से समापन हुआ। यहाँ यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि संजय जी के सुपुत्र आ. ऋषभ शुक्ल ने  इस वर्ष की संघ लोक सेवा आयोग की आई ए एस परीक्षा में सफलता प्राप्त की । यह सुयोग ही है कि आ. ऋषभ प्रशिक्षण पर जाने से पहले इस गोष्ठी में उपस्थित रहे तथा उन्होंने परिवार की ओर से प्रदर्शित स्वागत सत्कार में मुख्य भूमिका निभाई । सम्प्रति परिवार आ. ऋषभ की उपलब्धि पर गर्व का अनुभव करते हुए बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ व्यक्त करता है तथा ऋषभ के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है । 

(जगदीश पंकज- समन्वयक)