नजफगढ़, 16 जूलाई । पंडवाला कलां स्थित श्री हंस नगर कालोनी में सनातन धर्म मंदिर के निर्माण व मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पुरे क्षेत्र व कालोनीवासियों को पुजन-अर्चन आदि की सुविधाएं मिलनी प्रारम्भ हो चुकी है,साथ ही श्री हंसनगर कॉलोनी पंडवाला में कालोनी के संस्थापक स्वर्गीय श्री रामबाबू जी के अथक प्रयास से जिस पार्क का निर्माण चल रहा था उस कार्य को श्री हंसनगर आश्रम संस्था तथा श्री हंसनगर कॉलोनी वेल्फेयर सोसाइटी व क्षेत्रीय ग्रामवासियों ने मिलकर श्री हंस पार्क का जीर्णोधार संपन्न होने पर पूज्य महात्मा ज्ञानशब्दानंद जी द्वारा फीता काटकर पार्क का शुभारंभ किया। जिसमे व्यायाम की मशीनें लगाई गयी तथा वॉटर फाउंटेन बनाया गया ।जिससे बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं आदि सभी स्वच्छ हवा, स्वास्थ्य लाभ व प्राकृतिक आनंद ले सकेंगे।
जहां सनातन धर्म मंदिर द्वारा महत्वपूर्ण कार्य जो क्षेत्रीय युवाओं और भावी पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़े रखने का कार्य करेगा वहीं पार्क द्वारा प्राकृतिक वातावरण व बच्चों को स्वस्थ्य मनोरंजन का लाभ मिलेगा। इस कालोनी में काफी समय से पार्क के लिए कार्य भी निरंतर रूप से किया जा रहा था। श्री हंस पार्क का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक और क्षेत्रीय निगम पार्षद जी के कर कमलों द्वारा होना था पर आवश्यक कार्य के कारण वह उपस्थित नही हो सके। इसलिए श्री हंसनगर कॉलोनी वेल्फेयर एसोसिएशन व श्री हंसनगर नगर आश्रम संस्था द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से श्री हंसनगर कॉलोनी वेल्फेयर सोसाइटी व श्री हंसनगर नगर आश्रम संस्था के ज्ञान प्रचारक महात्मा ज्ञानशब्दानन्द जी, समस्त कालोनीवासी सहित एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वेदप्रकाश शर्मा,दिनेश मित्तल,रामचंद्र, रणवीर मास्टर, के. द्विवेदी, प्रेमचंद शर्मा, गिरजाशंकर तिवारी, के.डी. शर्मा आदि मौजूद रहे।