गाजियाबाद। जीपीए ने आई फ्लू के बढ़ते संक्रमण के लक्षण और उपाय के बारे में अभिभावको को जागरूक करते हुये जिला प्रशासन और शिक्षाधिकारियों से जिले के स्कूलो को एडवाइजरी जारी करने की अपील की है क्योंकि पूरे देश मे लगभग हर राज्य में भारी बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। भीषण वर्षा की वजह से न सिर्फ लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो हुआ है, बल्कि आंखों से जुडी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी है। जिसमे बच्चो सहित बड़ो में भी आई फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे है । आई फ्लू को पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है, जो कि बारिश के मौसम में होने वाली एक आँखों की समस्या है आई फ्लू से आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है। आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं। बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण वातावरण में नमी जैसी समस्यासं बढ़ जाती है । जिसकी वजह से आंखों से जुडी परेशानियां होने लगती है । आई फ्लू फैलने के कारण दरअसल, बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है । इसके अलावा आई फ्लू से पीडित लोंगो के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखो को छुने एव पीडित व्यक्ति के कपडे प्रयोग करने से आई फ्लू होने की आशंका बढ़ जाती है हालांकि की बरसात के बाद हर साल आई फ्लू की समस्या आती है लेकिन इस बार आई फ्लू का रूप और संक्रमण होने की गति में बड़ा बदलाव महसूस किया जा रहा है जिससे हम कुछ उपाय प्रयोग में लाकर बच सकते है।
आई फ्लू फैलने के लक्षण को आप आसानी से पहचान सकते है जैसे -
1 . आंखों का लाल सूजन युक्त होना
2 .आंखो में सफेद रंग का कीचड दिखाई देना
3 आंखों से पानी बहना
4 .आंखों में दर्द जलन या खुजली होना
5 .आंखों के आसपास की त्वचा में सफेद या लाल दाग होना
आई फ्लू से बचने उपाय
1.हाथो को नियमित अंतराल पर साबुन से धोना
2.आंखो का छुने से पहले व बाद में हाथ धोन से संक्रमण का खतरा कम हो जाता है
3.संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाकर रख हाथ बिल्कुल भी न मिलाऐं
4 .आंखो मे जलन होने और लाल होने पर नियमित अंतराल पर स्वच्छ पानी से धोएं
5.गन्दे हाथ आंखो के पास न ले जाऐ
6.आपनी निजी चीजों जैसे तौलिया, तकिया, आई कास्मेटिक्स आदि को किसी से साझा न करें ।
7. रूमाल, तकिये के कवर, तौलिये आदि चीजों को रोज साफ करे ।
8.टीवी या मोबाइल देखने से बचें।
·आई फ्लू होने पर आप क्या करे
1.आंखो को खुंजाएं नही
2. आंखो पर चश्मा जरूर लगाएं।
3.आंखों को गुनगुने पानी से साफ करें
4.आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपडे का प्रयोग करें।