गाजियाबाद | स्पेशल ओलंपिक भारत की उत्तर प्रदेश राज्य इकाई के द्वारा स्कैटिंग व फ्लोर बाॅल का ट्रायल भागीरथ सेवा संस्थान के प्रांगण संजय नगर गाजियाबाद में किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में स्पेशल बच्चे अपने अभिवाहक व कोच के साथ उपस्थित रहे |
इस कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देखने लायक रहा कार्यक्रम में केडीआईएमएस के डारेक्टर लायंस क्लब के सदस्य समाज सेवी सीमा चौधरी वरिष्ठ पत्रकार अजय शर्मा कोच सत्य नारायण इंद्रपाल सिंह कार्यक्रम संयोजक व माहेश्वरी चौधरी डाॅ सोनाली व मुख्य अतिथि के रूप में एसपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा जी व भागीरथ संस्थान के फाउंडर अमिताभ जी उपस्थित रहे |