वरिष्ठ समाजसेवी अश्विनी शर्मा ने किया तिलक, आजाद जन्मोत्सव का आयोजन
गाज़ियाबाद। राष्ट्रपुरुषो को विस्मृत करने वाला राष्ट्र समाप्त हो जाता है जबकि जो राष्ट्र अपने महापुरुषों का सम्मान करता है, वह राष्ट्र चिरंजीवी बन जाता है। उपरोक्त विचार भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष भाजपा गाजियाबाद अजय शर्मा ने कल शाम पाम रिजाॅरटस सोसाइटी, राजनगर एक्सटेंशन में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं पण्डित चन्द्रशेखर आजाद के जन्मदिवस की पूर्वसंध्या पर आयोजित विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भगवान परशुराम सेवा न्यास (पंजी) के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए अजय शर्मा ने कहा की राष्ट्रभक्ति क्षणिक न होकर स्थायी एवं जन्मजात होती है । लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं पण्डित चन्द्रशेखर आजाद दोनो ही जन्मजात राष्ट्र भक्त थे। स्वतंत्रता आंदोलन में दोनों का योगदान अतुलनीय है। मोदीनगर से पधारे वरिष्ठ कवि अवनीत समर्थ की ओजपूर्ण कविताओं ने वातावरण को देशभक्ति के रंग से भरने के साथ ही श्रोताओं की खूब वाहवाही बटोरी।। कार्यक्रम का सफल संचालन राष्ट्रीय कवि वैभव शर्मा ने किया साथ ही उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर रचित नई कविता पर श्रोताओं ने जमकर भारत माता की जय एवं वन्देमातरम् का उद्घोष किया।
प्रख्यात शिक्षाविद् ऋचा सूद एवं वरिष्ठ समाजसेविका नीता भार्गव ने भी अपने संबोधन के माध्यम से लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक एवं पण्डित चन्द्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, राजनैतिक एवं धार्मिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लगभग 100 व्यक्तियों को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ समाजसेवी एवं भगवान परशुराम सेवा न्यास (पंजी) के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया और स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्र की महान आत्माओ को इतिहास में सही जगह दिलाने के लिए निरंतर प्रयास को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेत्री कौशल शर्मा, विनित शर्मा (पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा), निखिल त्यागी,आदित्य कौशिक, संदीप शर्मा, लीना शर्मा, सुरेश्वरी देवी, अशोक शर्मा, वीरेंद्र इंदौलिया, पवन द्विवेदी, डॉ अभिषेक शर्मा, रेखा कौशिक, ज्योति तोमर , दीप्ति अरोड़ा (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा), संतोष भारद्वाज, रामकुमार उपाध्याय, पवन योगी, राजेश तिवारी,ज्योति सिंह, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, पंकज बालियान, बिजेन्द्र चौहान, अतुल कौशिक, वीरेन्द्र अहलावत, इन्द्र पाल गुप्ता, मनवीर त्यागी, नेम चंद्र पाराशर, हर्ष वर्धन त्यागी, रजनी उपाध्याय, पंकज शर्मा, पार्थ शर्मा, मुनेश कौशिक, माहेश्वरी प्रसाद ओझा, कार्यक्रम व्यवस्था में विशेष सहयोगी पाम कल्च्रल ग्रुप से रेखा कौशिक, प्रीति त्यागी, दुर्गा अवस्थी, संदीप शर्मा, सोनिका श्रीवास्तव, महेंद्र भाटिया, गोपाल दत्त, मुकेश गौड़, मीत तारिका, अंकित बेलवाल आदि उपस्थित रहे ।