मुरादनगर। गंग नहर स्थित श्री हंस इंटर कॉलेज मुरादनगर में नवनियुक्त प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा जी ने कार्यभार ग्रहण किया| विद्यालय के प्रबंधक श्री टी.डी.शर्मा जी, आनंदी प्रसाद बाबू जी, महात्मा हरि संतोष आनंद जी व अध्यक्ष श्री अशोक कुमार टीटोरिया जी ने पुष्पगुच्छ व पुष्प माला पहनाकर प्रधानाचार्य की सीट पर बैठाया|
इस अवसर पर श्री विनोद कुमार शर्मा जी की धर्मपत्नी माला देवी पुत्र रेसनिक माता शारदा देवी पिता श्री जगदीश शर्मा भैया प्रमोद शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश शर्मा भतीजे शांतनु, परिणाम आदि परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि विनोद कुमार शर्मा ने इसी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की तथा इसी विद्यालय में शिक्षक के पद पर रहकर सेवा की और आज इसी विद्यालय में प्रधानाचार्य का पदभार ग्रहण किया |जो उनके लिए बड़े गर्व की बात है कि जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की उसी में प्रधानाचार्य का पद ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ अमित कुमार ,श्रीमती कल्पना आनंद, रविंद्र कुमार, राजकुमार ,अखिलेश कुमार, सौदान सिंह ,संजीव शर्मा, रोबिन कुमार ,सुनील यादव, शेष प्रताप सिंह ,पुलकित अग्रवाल ,सुनील शर्मा, रामकुमार शर्मा ,प्रमोद कुमार, सुमित कुमार ,मोहम्मद अशफाक ,ताज मोहम्मद, सचिन कुमार, रिंग केश ,शिव कुमार ,विकास त्यागी ,डॉ पारुल अग्रवाल ,जयंती ,रीना चौधरी ,कुसुम बरनवाल, शिखा चौधरी ,हेमलता शर्मा, मीनू त्यागी ,नीलम शर्मा ,वर्षा, दिनेश बाबू जी दया चंद ,राजेश ,राजवीर, शोभा ,नगेंद्र आदि अध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित थे।