अलीगढ़। सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से तथा मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में 'श्री हंस ज्ञान मन्दिर आश्रम' शाखा छर्रा गांव महेवा खुर्द के द्वारा 'सम्पूर्ण भारत वर्ष में 2 जुलाई से 16 जुलाई 2023 तक वृहद पौधा रोपण अभियान' संचालित किया जा रहा है।
जिसमे आश्रम प्रभारी महात्मा श्री ज्योती बाई जी, महात्मा श्री मुदिता बाई जी एवं हेमा बहन जी के दिशा-निर्देशन में 50 पौधों का रोपण किया गया। जैसे- नीम, आम, अशोक आदि पेड़ पौधे लगाए गए। इस पुनीत कार्य को सफ़ल बनाने में मानव सेवा दल के राजकुमार सिंह, मनु प्रताप, राजवीर सिंह, राजाराम जी, सोरन सिंह राजा बाबू , राज कुमार, पूजा, अर्चना खुसबू, आरती, रीना निक्की, बाचाराम, रामदास, अनार सिंह, मुनेश सहित अन्य प्रेमी गण मौजूद रहे।