गाजियाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में पटेल नगर स्थित 'माता राजेश्वरी आश्रम' की शाखा द्वारा आयोजित 'गंगा दशहरा' के पर्व पर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री व सुविख्यात समाजसेवी श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से सत्संग समारोह व मीठे शरबत जल वितरण के रूप में आयोजित किया गया।
जिसमें आश्रम प्रभारी पूजनीय दीपांजलि बाईजी ने आश्रम के प्रांगण में बैठे सभी प्रेमी भक्तों को सत्संग के माध्यम से सभी प्रेमी भक्तों को गंगा दशहरा के पावन पर्व के महत्व को समझाया तथा बाई जी ने अपने ओजस्वी प्रवचन द्वारा सत्संग की महिमा का भी महत्व बताया।
इसी के साथ सत्संग के पश्चात बाइजी ने मेरठ रोड़ पर मीठे जल प्याऊ का शुभारम्भ कर शरबत वितरण कार्य शुरू किया।
ऐसी भीषण गर्मी में राह चलते लोगो ने शरबत मीठा जल का प्रशाद बड़े ही प्रेम से गृहण किया। तथा जल प्याऊ का कार्य दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े ही प्रेमपूर्वक चला। लोगो ने सभी कार्यकताओं व व्यवस्थि कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।
अंत में कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में आश्रम प्रधान श्री के पी सिंह जी व मानव सेवा दल के पद अधिकारी श्री जगदीश कुमार जी, श्री रामदास जी, श्री धनपाल जी, व स्वयंसेवक में श्री मदन रोतेला जी, श्री जितेंद्र(टीटू),श्री सुरेन्द्र पाल, एवं संस्था के वरिष्ठ कार्यकत्ताओं में श्री राम नरेश जी, श्री पवन कुमार शर्मा जी, श्री गिरीश कुमार जी, श्री राम चरण जी, श्री अवधेश राठौर जी, श्री मदन गोपाल जी, श्री देशराज जी, श्री मिथलेश जी, श्रीमति संगीता पाल जी, श्रीमति बिर्जेश जी, श्रीमति सुनीता जी, श्रीमति ऊषा जी एवं यूथविंग के सभी युवा साथियों में श्वेता शर्मा, श्वेता वशिष्ठ, सविता, शालू, मीनाक्षी, शिवांग, मयंक, रिया, अंकित, शिवेश, हिमांशु, कौशल आदि कार्यकत्ताओं ने भरपूर सहयोग कर कार्यक्रम को शांतिपूर्वक रूप से सफल बनाया।