गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में स्वर्गीय श्रीमती राजबाला त्यागी जी की स्मृति में उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में जनपद स्तर पर खो खो संग्राम प्रतियोगिता आज दिनांक 11 जून 2023 को गाजियाबाद में ग्राम सिकरोड़ 5 नंबर भट्टा गाजियाबाद निकट प्राथमिक विद्यालय सीकरोड में समापन समारोह पर श्री महेंद्र सिंह त्यागी महासचिव भारतीय खो खो संघ राकेश त्यागी चेयरमैन मदर इंडिया पब्लिक स्कूल राखी क्या जी प्रोजेक्ट ऑफिसर द्वारा सभी विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
इस प्रतियोगिता में जनपद की बालक बालिका दोनों 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग प्रथम स्थान सीकरोड गांव की बालिकाओं ने सोना जीता द्वितीय स्थान परमहंस स्कूल ने चांदी जीता तृतीय स्थान मोदीनगर में तांबा की टीम ने जीता, इसी क्रम में बालक वर्ग में प्रथम स्थान गाजियाबाद बुल्स ने सोना द्वितीय स्थान परमहंस पब्लिक स्कूल ने चांदी तृतीय स्थान एल आर एस वी एम मुरादनगर ने तांबा जीत कर टीम ने स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर देवेंद्र कुमार नीरज कुमार मनवीर चौधरी संजय कौशिक किशन चौधरी राजीव दादर किशन चंद मंगत चौधरी सुदामा यादव सचिन चौधरी सुरभि सिंह आयोजन सचिव सचिन निर्णायक की भूमिका में सचिन चौधरी शुभम शर्मा आदिल खान जया पांडे ने निभाई। मंच का संचालन डॉक्टर प्रवीण कुमार द्वारा किया गया।