रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने समर कैंप में कई प्रकार के व्यंजन बनाए

गाजियाबाद।विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में इन दिनों समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। समर कैंप में स्कूल के बच्चों ने गुरूवार को अपनी पाक कला का प्रदर्शन कर कई व्यंजन बनाए। व्यंजनों का स्वाद सभी को भाया और सभी ने बच्चों की पाक कला की सराहना की। 

स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि समर कैंप में बच्चे खेल प्रतियोगिताओं के साथ डांस, आर्ट, योग आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। गुरूवार को बच्चों ने अपनी पाक कला का प्रदर्शन करते हुए कई प्रकार के व्यंजन बनाए और यह दिखाया कि वे पाक कला में भी किसी से कम नहीं हैं।

 स्कूल के चेयरमैन सरदार जोगेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने बच्चों द्वारा बनाए व्यंजनों को चखा और कहा कि आजकल के बच्चे हर क्षेत्र में ही आगे हैं। समर कैंप एक ऐसा मंच है, जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। स्कूल के बच्चे समर कैंप में पूरा इंजॉय कर रहे हैं।