गाजियाबाद। एम एम एच कॉलेज गाजियाबाद के आई. ए. आई. कौशल विकास प्रकोष्ठ एवं वाधवानी फाउंडेशन, अमेरिका के संयुक्त तत्वावधान में रोजगारपरक कौशल के लिए सी एल टी सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला तथा देर शाम तक चली प्रक्रिया में दो सौ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया।
प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो प्रकाश चौधरी ने विद्यार्थियों को वाधवनी फाउंडेशन के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि वाधवनी फाउंडेशन अमेरिका एक अंतर्राष्ट्रीय संस्था है जिसकी स्थापना पदम श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता डॉ रोमेश वाधवानी ने युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीस से अधिक देशों में युवाओं को मार्गदर्शन डी रही संस्था भारत में रोजगार एवं श्रम मंत्रालय भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग से भी जुड़ी है।
एम एम एच कॉलेज, गाजियाबाद पूरे प्रदेश में पहला ऐसा महाविद्यालय है जिसे इस कोर्स को शुरू करने का गौरव प्राप्त हुआ है। वाधवानी ग्रुप की एंप्लॉयर चैनल की कंसल्टेंट सिम्मी सिन्हा के द्वारा उद्यमिता कौशल कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को दी गई और विस्तार से बताया कि उद्यमिता कौशल के माध्यम से आप व्यक्तिगत कौशल कार्ड प्राप्त करेंगे जो आपके रोजगार प्राप्त करने में और उच्च मानदेय प्राप्त करने में सहायक होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने सभी छात्रों को कोर्स के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे आशा है कि इस कोर्स के माध्यम से छात्र नई नई चीजों को सीखकर अपने व्यक्तित्व का विकास करेंगे। कार्यशाला में डॉ जमुना प्रसाद, डॉ अनिल गोविन्दन, डॉ ए के भार्गव तथा छात्र सदस्य अभय आदि उपस्थित रहे।