मुकन्द वल्लभ शर्मा अव्दितीय प्रतिभा के धनी है- डा0 अनिल अग्रवाल

गाज़ियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के व्दारा विभिन्न जनपदों में युवाओं के बीच अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है उक्त विचार उत्तर प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर ने श्री शर्मा की सेवा निवृत्ति समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद डा0 अनिल अग्रवाल ने कहा कि मुकन्द वल्लभ शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है मैंने गाजियाबाद में इनके कार्यक्रम भी देखे हैं और कार्य भी देखे हैं। 

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन अलीपुर के क्षेत्रीय निदेशक आर एन त्यागी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि धरातल पर काम कैसे किया जाता है और युवाओं को कैसे मोटीवेट किया जाता है यह प्रतिभा मैंने मुकन्द वल्लभ शर्मा के साथ काम करते हुए देखी है। 

कार्यक्रम में कुराश एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा0 जे वी चिकारा ने कहा कि भविष्य में श्री मुकन्द वल्लभ शर्मा समाज कार्यों में अपना योगदान और अधिक दे सकेंगे। 

नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उप निदेशक देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभी तक 30 वर्ष 27 दिनों के कार्यकाल में मुकन्द वल्लभ शर्मा ने हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मुख्यालय दिल्ली और गाजियाबाद में अपनी सेवायें दी है। 

इस अवसर पर श्री शर्मा के व्दारा जिन जनपदों में काम किया है उन जनपदों के युवा प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर श्री शर्मा के साथ किये गए काम के अनुभव साझा किये।

हरिद्वार से लखवीर सिंह, व दलमीर सिंह,  बुलंदशहर से कृष्ण कुमार, रिंकी मुजफ्फरनगर से अवधेश कौशिक, सतेन्द्र कुमार, मौ0 उसामा, मेरठ से पुष्पेन्द्र कुमार, अमित शर्मा, प्राची त्यागी,  रूहीना, लोकेश कुमार और मोहन, हापुड़ से सौरभ तोमर, उपस्थित हुए। गाजियाबाद से श्रीमती दुर्गेश शर्मा, श्रीमती काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन, सरोवर खान, सागर सिलेलान, निशा योगिनी, शशि खिमावती, तालिब, प्राची, नेहा कश्यप, शिवम शर्मा, निशा सिंह, सुरभि, नीरज यादव, अनस, अनूप ने उपस्थित होकर अपने विचार प्रस्तुत किये। 

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र बागपत के जिला युवा अधिकारी अरूण तिवारी, अमरोहा की जिला युवा अधिकारी आभा सोनी, नेहरू युवा केन्द्र मेरठ के लेखाकार नरेन्द्र त्यागी, हरियाणा के संदीप कुमार, महोबा से शुभम, एमटीएस चन्द्र शेखर गौतमबुद्धनगर के लेखाकार फरमूद अख्तर एमटीएस दिनेश चंद शर्मा, मुजफ्फरनगर के पूर्व लेखाकार बृजपाल सिंह, के अलावा अखिल भारतीय नेहरू युवा केन्द्र लेखाकार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरी प्रकाश, नेहरू युवा केन्द्र संगठन जयपुर के श्री मनोज श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किये। 

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों में श्री अतुल जी एच आर आई टी दुहाई, श्री राहुल गुप्ता, नितिन कुमार राजेन्द्र प्रसाद, भावना शर्मा राहुल, आशाराम जी मेरठ, श्री बांकेलाल उपाध्याय, नोयडा, सब इंस्पेक्टर जुगल किशोर शर्मा गाजियाबाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी बागपत युवराज सिंह, त्रिजय शर्मा, ललित मोहन शर्मा, त्रिलोक चन्द्र शर्मा हेमंत शर्मा, चेतन सिंह, चिंटू, , विकास शुक्ला, आशीष वर्मा, गाजियाबाद, सुरेश चन्द शर्मा कतियावली बुलंदशहर, जितेन्द्र कुमार शर्मा सिकन्दराबाद, नरेश कुमार शर्मा जरगवां बुलंदशहर, सत्यवीर सिंह यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर, आदि उपस्थित रहे।