गाज़ियाबाद। इंडिया फेडरेशन आफ टैक्स प्रैक्टिशनर (नार्थ जोन) व गाज़ियाबाद ब्रांच ऑफ सीआईआरसी ऑफ आईसीएआई के संयुक्त तत्वावधान में गाज़ियाबाद के आईएमएस इंजिनीरिंग कॉलेज में एक नेशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत फ्लैग होस्टिंग के दीप प्रज्वलित कर की गयी।
कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय प्रयागराज से माननीय न्यायाधीश श्री पीयूष अग्रवाल थे। जिनका कॉन्फ्रेंस कमिटी ने मिलकर शाल पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।
वरिष्ठ अथिति में नेशनल प्रेसिडेंट पंकज घिया जी (एआईएफटीपी) की उपस्थिति रही। वहीं सम्मानित अथिति सीए मुकेश बंसल, सीए नितिन गुप्ता, अधिवक्ता एम एस राव, सीए राजेश मेहता, अधिवक्ता डी के गाँधी, अधिवक्ता ने मंच की शोभा बढ़ाई।
एआईएफटीपी नार्थ ज़ोन के कॉन्फ्रेंस चेयरमैन जैन रूप जैन एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया व सभी का धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि गाज़ियाबाद की पावन धरा पर इस प्रकार का आयोजन का होना शहर के लिए बड़े गौरव की बात है।
माननीय न्यायाधीश जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह गाज़ियाबाद के लिए गौरव की बात है। इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन न सिर्फ़ ज्ञानवर्धन करता है साथ ही लोगों का स्किल भी शार्प करता है। संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज घिया जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ये यह आयोजन सभी लोगों में नई ऊर्जा का संचार करता है जिससे वर्तमान व भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का आसानी से सामना किया जा सके। इन कॉन्फ्रेंस से हम कुछ नया सीखते हैं जिसका असर हमारी प्रैक्टिस की राह को आसान करता है।
कार्यक्रम में तीन टेक्निकल सेशन थे। जिसमें सर्वप्रथम
जीएसटी के स्पीकर अधिवक्ता व सीए श्री बिमल जैन ने जीएसटी में आईटीसी को बड़ी बारिकी से समझाया। बड़ी आसान भाषा में उन्होंने लोगों को हँसाते हँसाते अपना विषय पढ़ाया। दूसरे टेक्निकल सेसन में ड्राफ्टिंग व प्लेडिंग पर स्पीकर सर्वोच्च न्यायालय अधिवक्ता शिल्पी सत्यप्रिया सत्यम ने प्रकाश डाला। वही तीसरे टेक्निकल सेसन में इनकम टैक्स के स्पीकर कपिल गोयल थे। जो सीए के साथ साथ अधिवक्ता भी हैं। सरल व आसान शब्दों में इनसे अच्छा शायद कोई इनकम टैक्स की धाराओं व पेचीदगियों को समझा पाये। कई केस लॉ को उन्होंने गहराई से समझाया।
वही ट्रस्ट व सोसाइटी पर सीए जमुना शुक्ला ने वर्तमान में आ रही समस्याओं को बताया व इसके निदान का रास्ता भी बताया। इसके बदलाव को समँझना बेहद ज़रूरी है। ये सभी जानेमाने वक्ता थे जिनकी अपने अपने विषय पर गहराई से पकड़ है। इनके ज्ञान के प्रकाश से सेमिनार में उपस्थित सभी अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट, टैक्स प्रैक्टिशनर अभीभूत हुए।
सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न शहरों से आये वरिष्ठ अधिवक्ता, चार्टर्ड अकाउंटेंट व टैक्स प्रैक्टिशनर द्वारा कार्यक्रम की प्रशंसा की गयी। मंच का संचालन विकास वत्स, अभय कंसल, विनोद कुमार व दीप गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कॉन्फेंस चेयरमैन जैन रूप जैन, कॉन्फ्रेंस सचिव विकास वत्स, कॉन्फ्रेंस वाईस चेयरमैन दीप गुप्ता, व वाईस चेयरमैन विनोद कुमार ने दिन रात बड़ी मेहनत की।
कार्यक्रम की विशेष योगदान हेतू संजय कुमार त्यागी (पूर्व अध्यक्ष जीबीए) , अधिवक्ता हर्ष पांडेय, अधिवक्ता प्रदीप कुमार त्यागी, अधिवक्ता अमित मदान, अधिवक्ता आशीष अग्रवाल, अधिवक्ता संजय कुमार वर्मा, सीए द्रोण भारद्वाज आदि का रहा। अंत मे कार्यक्रम का समापन करते हुए अधिवक्ता जैन रूप जैन, विकास वत्स, विनोद कुमार, व दीप गुप्ता ने सभी को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया।