खेल अनुशासन के साथ एकजुटता व आगे बढ़ने की दक्षता प्रदान करते हैं - तन्वी कपूर

  गाजियाबाद। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल में बच्चों के लिए आयोजित स्पोर्ट्स मीट बेहद सफल रही। इस मीट में नेहरू नगर और कवि नगर की शाखा के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़ कर किया गया। समन्वय, संतुलन व शक्ति का परिचय देते हुए कक्षा एक से कक्षा छह तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की ड्रिलों का आकर्षक प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया। विभिन्न स्पर्धाओं स्केटिंग, योगा, जिमनास्टिक, डंबल ड्रिल व लेजियम ड्रिल आदि में बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर कक्षा 5 व 6 के छात्रों के लिए बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 5 व 6 की छात्राओं के लिए खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बहुत उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

  विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए स्कूल की निदेशक तन्वी कपूर गोयल ने कहा कि शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है, उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भी हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है, वहीं उनके शारीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं।

 खेलकूद में विशेष रुचि रखने वाली तन्वी कपूर ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ एक टीम के तौर पर एकजुटता व जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की दक्षता भी प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उमा नवानी, सोनिया सेहरा सहित बड़ी संख्या में अध्यापिकाएं भी उपस्थित थीं।