साहिबाबाद। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वधान में जिला गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में स्थित श्री प्रेम पूरी आश्रम में सुविख्यात श्री सतपाल महाराज जी की प्रेरणा से आगमी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में योग शिविर का अयोजन किया गया।
जिसमें योगाचार्य श्री राहुल जी ने शिविर में सम्मिलित सभी लोगों को योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुऐ योग आसन कराया। इसी के साथ गंगा दशहरा का पावन पर्व भी मीठा शर्बत वितरण कर मनाया। साथ ही आश्रम प्रभारी महात्मा श्री सुकर्मानंद जी ने आश्रम में सत्संग के माध्यम से सभी प्रेमी भक्तों को गंगा दशहरा के महत्व को समझाया तथा महात्मा जी ने अपने ओजस्वी प्रवचन द्वारा सत्संग की महिमा का भी महत्व बताया।
कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में मानव सेवा दल के सभी कार्यकत्ताओं ने व यूथविंग के सभी युवा साथियों ने भरपूर सहयोग देकर कार्यक्रम को बहुत ही शांतिपूर्वक रूप से सफल बनाया।