नेहरू युवा केंद् के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित

 अम्बेडकर नगर। नेहरू युवा केंद् के तत्वाधान में  जिला युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन भानमती स्मारक पीजी कॉलेज में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद रितेश पांडे जी द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन करके किया।  सांसद जी द्वारा विभिन्न विभाग जैसे स्वास्थ्य, कृषि, कुष्ठ, ICDS, बाल पुष्टाहर, ग्रामोद्योग, उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र, खेल विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि की प्रदर्शनी का अवलोकन श्रीमती मीनू बोहरा जिला युवा अधिकारी के साथ किया गया तथा हर स्टाल पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त की। 

मुख्य अतिथि के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि भानमती पीजी कॉलेज के प्राचार्य  श्री अवधेश कुमार दुबे जी,  प्रशासक श्री डी सी उपाध्याय जी तथा राम सुखल राजभर अध्यक्ष भानमती पीजी कॉलेज का स्वागत मोमेंटो शॉल तथा माल्यार्पण करके किया गया। अपने उद्बोधन में सांसद जी द्वारा भाषण प्रतियोगिता तथा अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने वाले युवाओं का उत्साह वर्धन किया तथा शपथ ग्रहण भी करवाया। युवा उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 5 कार्यक्रम फोटोग्राफी, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी प्रथम स्थान तथा अदिति त्रिपाठी ने द्वितीय स्थान व असीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, कविता लेखन में समीरा अंसारी ने प्रथम स्थान पियूष विश्वकर्मा ने द्वितीय स्थान व निरुपमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, फोटोग्राफी में दिवाकर ने प्रथम, पम्मी सिंह ने द्वितीय तथा मोहमद अमजद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण प्रतियोगिता में सुष्मिता वर्मा ने प्रथम, सृष्टि सिंह ने द्वितीय तथा पूजा राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रोग्राम में प्रथम स्थान मिश्री लाल आर्य कन्या इंटर कॉलेज टांडा ने प्राप्त किया तथा द्वितीय स्थान भानमती पीजी कॉलेज के ग्रुप ने प्राप्त किया तृतीय स्थान जीजीआईसी कुर्की बाजार के बच्चों ने प्राप्त किया । कार्यक्रम के समाप्ति पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन जी द्वारा सभी पांच कार्यक्रम के भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त युवाओं को प्रमाण पत्र तथा मेमोटो देकर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर डॉ तारा वर्मा डीआईओएस प्रतिनिधि, श्रीमती सुमित्रा देवी प्राचार्य जीजीआईसी कुर्की बाजार तथा समस्त प्रतियोगिता के सम्मानित निर्णायक मण्डल को भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान देने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर समस्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक तथा लेखाकार ओमकार नाथ जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।