इरोज संपूर्णम सोसाइटी ने मातृ दिवस पर 34 महिलाओं को सम्मानित किया

(सुशील कुमार शर्मा, स्वतंत्र पत्रकार)

    ग्रेटर नोएडा वेस्ट ।  विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के उल्‍लेखनीय योगदान के प्रति सम्मान और प्रशंसा को प्रकट करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट की इरोज संपूर्णम सोसायटी में शनिवार को मातृ दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति यादव (डीसीपी, महिला सुरक्षा), ब्रह्मकुमारी विजय लक्ष्‍मी  एवं विनीता बेदी कंबिरी (आकाशवाणी दिल्ली, प्रसारक) विशेष तौर पर उपलब्‍ध रहीं। सोयायटी में आयोजित मातृ दिवस आयोजन में  34 महिलाओं को विभिन्‍न क्षेत्रों की उनके उल्‍लेखनीय योगदान एवं उपलब्धियों के लिए‍ सम्‍मानित किया गया।

    डॉ. मोना दुबे (विशेष शिक्षिका),रश्मि शर्मा (कॉर्पोरेट कानून विशेषज्ञ),सुमेधा नारंग (शिक्षिका),उज्जवला (आईटी पेशेवर),डॉ. अनुपमा शर्मा (फिजियोथेरेपिस्ट),पूनम शुक्‍ला (बेकर),जयश्री (यूट्यूब ब्‍लॉगर),दिव्‍या शर्मा (फ‍िटनेस कोच),

प्रीति बाजपेयी (फाउंडर, लिटिल स्‍टार्लिन),देबश्री चटर्जी (शिक्षिका),अर्पिता मित्रा (फाउंडर, आर्ट मेनियावर्ल्‍ड वाइड),सोनाली रॉय चौधरी (संगीत शिक्षिता),अनुराधा वत्‍स (सॉफ्टवेयर डेवलपर),प्रियंका मिश्रा (शिक्षिका),ममता सिंह (आर्ट एंड क्राफ्ट),ममता शर्मा (फ‍िटनेस कोच),प्रियंका सिंह (आर्ट एंड क्राफ्ट),उज्‍जवला (आईटी प्रोफेशन),नीरज जैन (बेकर),शिवांगी गुप्‍ता (फाउंडर, चाटपारा),मार्था मित्रा (फाउंडर, रूट द क्राफ्ट),हरिंदर कौर (शिक्षिका), न‍िकिता गुजराती (फाउंडर-हैल्थ क्यू),दिव्‍या अवस्‍थी (फाउंडर, फ्रंटलाइन आटोमोटिव सर्विस), डॉ. मनु प्रिया (प्रोफेसर), ऊषा मित्‍तल (श‍िक्षिका)अंजलि सोनी (फाउंडर, यही फूड),अल्‍का मिश्रा (शिक्षिका),एकता कुमार (कंटेंट राइटर, लाइफ ब्‍लॉगर) व तृष्‍णा चटर्जी (सोशल वर्कर)।

   इस आयोजन में पुरस्‍कार पाने वाली महिलाओं ने अपनी मां से संबंधी विचारों, स्‍मृतियों को साझा किया।  ब्रह्मकुमारी विजय लक्ष्‍मी  ने उपस्थित लोगों को मातृ दिवस संबंधी प्रवचन दिए, जिन्‍हें लोगों ने बड़े ध्‍यान से सुना। प्रीति यादव (डीसीपी, महिला सुरक्षा, गौतमबुद्धनगर) ने इस दौरान कार्यक्रम में आईं महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग किया एवं महिलाओं को इस संबंधी पुलिस का क्‍या-क्‍या सहयोग होता है, उनसे भी अवगत कराया। डीसीपी प्रीति यादव ने सोसायटी में हुए इस आयोजन की भरपूर प्रशंसा की और विशेष आयोजकों में श्रीमती मोम्‍मी गुरिया एवं पूनम गौतम के आयोजन, प्रबंधन की तारीफ करते हुए उम्‍मीद जताई कि इस तरह के आयोजन भविष्‍य में सोसाइटी में होते रहें। इस उपलक्ष्‍य में सोयायटी में खाने-पीने के स्‍टॉल भी लगाए गए एवं कार्यक्रम में डीजे पर महिलाएं जमकर थिरकीं।