एम एम एच कॉलेज में 30मई को रोजगार मेला - प्राचार्य पीयूष चौहान

गाजियाबाद। एम एम एच कॉलेज में  मॉडल कैरियर सेंटर, नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस (एन आइ सी एस) नोएडा, रोजगार एवं श्रम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जीवितम, दिल्ली और महाविद्यालय के आई ए आई एस डी प्रकोष्ठ के सहयोग से मंगलवार, 30 मई, 2023, को रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कैरियर सर्विस, नोएडा की निदेशक श्रीमती एम लता गौतम ने जानकारी दी है कि एम एम एच कॉलेज में आयोजित रोजगार मेले में बीस से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे और छात्र छात्राओं के लिए पूर्णकालिक, अंश कालिक और गिग जॉब्स अर्थात अनुबंध आधारित जॉब्स उपलब्ध रहेंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो पीयूष चौहान ने बताया कि यह मेला महाविद्यालय के वर्तमान और पूर्व छात्र छात्राओं के लिए एक सुअवसर है और विश्वास जताया कि महाविद्यालय की हीरक जयंती वर्ष में आयोजित  यह रोजगार मेला महाविद्यालय ही नही अपितु समस्त गाजियाबाद के लिए रोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने मॉडल कैरियर सेंटर, एनआइसीएस के यंग प्रोफेशनल श्री अजय गौतम, जीवितम प्रतिनिधि निशांत और कौशल विकास प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप महाविद्यालय में उद्योग अकादमी एकीकरण और कौशल विकास प्रकोष्ठ का गठन किया गया है और यह रोजगार मेला छात्र छात्राओं के रोजगार के लिए आयोजित एक समेकित प्रयास है, जिसमें सबका स्वागत है।  प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए एक गूगल फॉर्म जारी किया गया है और आवेदकों की  सुविधा के लिए दिनांक 25 मई को साक्षात्कार कैसे दें और रेज्यूमे/बायोडाटा कैसे बनाएं, आदि विषयों पर एक कार्यशाला भी महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। रोजगार मेले के संदर्भ में आयोजित संयुक्त बैठक में प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो. प्रकाश चौधरी, सदस्य प्रो. जमुना प्रसाद, प्रो सीमा कोहली, प्रो रोजी मिश्रा, एवम छात्र सदस्य रवि वर्मा और अभय कुमार उपस्थित रहे।