गाज़ियाबाद। महर्षि दयानंद जी की 200 वी जयंती के उपलक्ष्य में प्रथम इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह चो छिददा सिंह यादव काम्पाउंड में स्थित एस आर जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बम्हेटा लाल कुआँ ग़ाज़ियाबाद पर दिव्य योगमय फ़ाउंडेशन व एस आर जी स्पोर्ट्स मैनज्मेंट दुआरा संयुक्त रूप से किया गया ।15 15 ओवरो के लीग मैचो के इस क्रिकेट टूर्नामेंट में आस पास के जिलों के 16 स्कूलो की टीमों ने प्रतिभाग किया और सेमीफ़ाइनल व फ़ाइनल मैच 20 20 ओवरो का रहाँ जिसमें जे एस एस स्कूल ग़ाज़ियाबाद ने 3 विकेट से अंतिम एक गेंद पर विधा ज्योति स्कूल लाल कुआँ से रोमांचक मैच में जीता जिसमें बेस्ट बेस्टमेन आदित्य चतुर्वेदी और बेस्ट बोलर अश्विनी को चुना गया ।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन अपर ज़िलाधिकारी श्रीमान गम्भीर सिंह जी दुआरा किया गया था तथा टूर्नामेंट के समापन व पुरस्कार वितरण में मुख्य अथिति के रूप में पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बलदेव राज शर्मा और विशिष्ट अथिति श्री अमरदत शर्मा ( पूर्व अध्यक्ष भाजपा ग़ाज़ियाबाद ) , श्री बाल किशन गुप्ता (जिलाध्यक्ष रस्त्रिया व्यापार मंडल व सदस्य रेल्वे बोर्ड भारत सरकार ,श्री सौरभ यादव ( युवा भाजपा नेता ) , प अशोक भारतीय ( वरिष्ठ व्यापारी नेता ) श्री आर डी त्यागी ( भाजपा नेता ) आचार्य दिवाकर जी , पार्षद अजित निगम , पार्षद हिमांशु शर्मा , श्री रितेश शर्मा ( समाजसेवी ) , ठाकुर चंद्रभान सिंह , श्री समीर शर्मा ( समाजसेवी ) , श्री मनोज गुप्ता ( उद्यमी ) ,के के शर्मा , गुलाब भाटी ( बिल्डर ) दीपक चहल , मुकेश शर्मा , अरुण यादव , त्यागी जी आदि सहित हज़ारों की संख्या में लोगों ने क्रिकेट मैच का फलड लाइट में आनंद लिया । इस दोरान पूर्व मंत्री बलदेव राज शर्मा ने सुन्दर आयोजन के लिए श्री सौरभ यादव , श्री योगेश यादव व योगाचार्य सुदर्शन को बधाई दी । पूर्व जिलाध्य्क्श श्री अमरदत शर्मा जी ने आयोजकों दुआरा किए गए कार्य को मिल का पथर सामान कार्य बताया ।
रस्त्रिया व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष श्री बालकिशन गुप्ता ने क्रिकेट की प्रतिभाआओ को निखारने के लिए स्थानीय स्तर पर एसे आयोजन की सराहना की । कार्यक्रम की अध्यक्षता छेत्र के सबसे बुजुर्ग ऐतिहासिक ग्राम शाहपुर बम्हेटा के भूतपूर्व प्रधान श्रीमान लिलाधर जी ने की । और सफल संचालन प अशोक भारतीय जी ने किया अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडीयन चिल्ड्रन अकैडमी व स्कालर प्राइड अकैडमी को भी सम्मानित किया गया और आयोजक मंडल मैनेजिंग डिरेक्टर एस आर जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स सौरभ यादव ,योगेश यादव व योगाचार्य सुदर्शन ( दिव्य योगमय फ़ाउंडेशन ) ने आए हुए सभी अथितियो का दिल की गहराई से आभार एवं अभिनंदन किया।