आराध्य ने हाईस्कूल में टॉप किया गाजियाबाद

 गाजियाबाद।  मोदीनगर की ब्रह्मपुरी कॉलोनी में रहने वाले आराध्य अग्रवाल ने हाईस्कूल में जिला टॉप किया । पिता विनीत अग्रवाल प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। मां चंचल गृहणी हैं। आराध्य दो भाईयों में छोटे हैं। बड़ा भाई अक्षित हरियाणा से पढ़ाई कर रहा है।मंगलवार को जब परिणाम घोषित हुआ तो पूरे परिवार में खुशी का माहौल दिखा। पूरा परिवार पहले मंदिर गया वहां भगवान को प्रसाद चढ़ाया। इसके बाद अपने कॉलेज पहुंचकर प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल व शिक्षकों का आशीर्वाद लिया।आराध्य शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने पहली से लेकर नौवीं तक की कक्षा प्रथम श्रेणी में ही पास की है। आराध्य ने बताया कि वे दिन में दस घंटे पढ़ाई करते थे। इसमें यूट्यूब का भी सहारा लेते थे।

परीक्षा के दिनों में उन्होंने पढ़ाई के घंटे कम कर दिए थे। उस समय केवल रिविजन किया। आराध्य का सपना इंजीनियर बनना है। वे आईआईटी मुंबई में एडमिशन लेकर कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने की तैयारी कर रहे हैं।