सांस्कृतिक सप्ताह 'आशाएं' का पुरस्कार वितरण समारोह

 ग़ाज़ियाबाद।एम एम एच कॉलेज की साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा महाविद्यालय के हीरक जयंती वर्ष-2022-23 में आयोजित सांस्कृतिक सप्ताह 'आशाएं' का पुरस्कार वितरण समारोह 19 अप्रेल को महाविद्यालय के सभागार में सफ़लतापूर्वक सम्पन्न हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में शहर के डीसीपी, गाज़ियाबाद,  आईपी एस श्री निपुण अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।  कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा  सरस्वती वंदना के सस्वर पाठ से हुआ। सांस्कृतिक सप्ताह 'आशाएं' के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता प्रस्तुतियों को कार्यक्रम में पुनः प्रस्तुत एवं मंचित किया गया। छात्र छात्राओं ने एक से एक बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

कार्यक्रम में कुमारी इच्छिता शर्मा ने 'मोहे पनघट पे नंदलाल... ' गीत के सुमधुर गायन से सबका मन मोह लिया। नाटक 'घर-घर की कहानी'  ने सभी दर्शकों की वाहवाही लूटी। नाटक 'एक लोटा दूध' ने मोबाइल के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।

एकल अभिनय में एमए अर्थशास्र की छात्रा तनु ने 'मदन लाल ढींगरा' नाटक में भावप्रवण अभिनय किया और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार प्राप्त किया । वरुण तोमर को 'सुनो कहानी' में एकल अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार  प्रदान किया गया। इच्छिता शर्मा, शिवांगी मिश्रा, और अरशद ने सुन्दर गीत प्रस्तुत किये।  भूपेन्द्र ने कालबेलिया लोक नृत्य, निकिता मेनानी ने राजस्थानी लोक नृत्य, शिवांगी मिश्रा ने ' मोहे रंग दो लाल' पर शास्त्रीय नृत्य, डॉली ने 'भूमरा भूमरा' पर कश्मीरी लोक नृत्य प्रस्तुत के समारोह में समां बांध दिया। यशस्विनी और अमित कुमार ने भी अपनी पुरस्कृत कविताओं का पाठ किया। कुल 27 प्रथम, 26 द्वितीय, 36 तृतीय तथा 27 सांत्वना, 02 सर्वश्रेष्ठ तथा 01 विशिष्ट पुरस्कार सहित कुल 120 ट्रॉफी और 120 प्रमाणपत्रों से छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।  रंगोली प्रतियोगिता के छात्र-छात्राओं ने सभागार के मुख्य द्वार पर सुंदर रंगोली बनाकर कार्यक्रम को और भी ख़ूबसूरत बना दिया। 

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि डीसीपी, गाज़ियाबाद आई पी एस श्री निपुण अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के व्यक्तित्व निर्माण पर पड़ने वाले प्रभावों का ज़िक्र किया। उन्होंने युवा छात्र छात्राओं के साथ अपना मोबाइल नम्बर भी साझा करते हुए किसी भी समस्या के समय उन्हें सीधे संपर्क करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में मार्गदर्शन के लिए भी अपनी उपलब्धता का आश्वासन दिया। प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान ने मुख्य अतिथि डीसीपी, गाज़ियाबाद आईपीएस श्री निपुण अग्रवाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होंने सभी विजेताओं को आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम में अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार ने भी छात्र छात्राओं को आशीर्वचन एवम प्राचार्य तथा सभी संयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया। साहित्यिक- सांस्कृतिक परिषद की संयोजक प्रो. रीना सिंह ने प्राचार्य प्रो. पीयूष चौहान के प्रति विशेष आभार तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ केशव कुमार को विशेष धन्यवादऔर सभी छात्र छात्राओं को विशेष बधाई, आशीर्वचन तथा सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।